युवक से शादी के नाम पर एक लाख 50 हजार रुपये की ठगी, गहने व् नगदी लेकर दुल्हन फरार, मामला दर्ज
हमीरपुर जिले के थाना भोरंज के अंतर्गत गरसाहड़ पंचायत के साही गांव के एक युवक से शादी के नाम पर एक लाख 50 हजार रुपये की ठगी करने का मामला

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 06-02-2025
हमीरपुर जिले के थाना भोरंज के अंतर्गत गरसाहड़ पंचायत के साही गांव के एक युवक से शादी के नाम पर एक लाख 50 हजार रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस बाबत भोरंज थाने में जितेश शर्मा नामक युवक ने ठगी करने वाले गिरोह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।
शिकायतकर्ता जितेश शर्मा ने बलदेव शर्मा सपुत्र नानक नंद खरसल गांव तहसील सरकाघाट, जिला मंडी को शादी करवाने की एवज में एक लाख 50 हजार रुपये दिए थे। 13 दिसंबर 2024 को शादी करवाने वाला व्यक्ति बलदेव शर्मा, बबीता पुत्री तेग बहादुर नामक युवती के साथ भोरंज कोर्ट में शादी के लिए लाए।
युवती का जन्म का कोई प्रमाण पत्र उपलब्ध न होने कारण वकील के द्वारा शपथ पत्र के माध्यम से शादी करवा दी गई। ठगों ने शिकायतकर्ता व उसके परिजनों को विश्वास दिलाया गया कि युवती के जन्म प्रमाण पत्र इत्यादि दस्तावेज जल्दी ही उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। जिन पर विश्वास करके शिकायतकर्ता ने परिजनों के समक्ष पूरे विधि विधान से अपने मूल गांव के मंदिर में शादी की।
What's Your Reaction?






