युवाओं की चिंता छोड़ नहीं, नशे के मुद्दे पर राजनीति कर रही भाजपा : संजय अवस्थी 

कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष और विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि भाजपा नेता नशे के मुद्दे पर भी राजनीति कर रहे हैं। भाजपा को युवाओं की चिंता नहीं है, सत्ता में रहते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नशा माफिया के खिलाफ न तो कोई सख्त कार्रवाई

Feb 12, 2025 - 19:52
 0  14
युवाओं की चिंता छोड़ नहीं, नशे के मुद्दे पर राजनीति कर रही भाजपा : संजय अवस्थी 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला      12-02-2025

कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष और विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि भाजपा नेता नशे के मुद्दे पर भी राजनीति कर रहे हैं। भाजपा को युवाओं की चिंता नहीं है, सत्ता में रहते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नशा माफिया के खिलाफ न तो कोई सख्त कार्रवाई की और न ही कोई सख्त कानून बनाने की दिशा में कदम उठाए। 

पिछली भाजपा सरकार के पूरे पांच साल के कार्यकाल में पीआईटी-एनडीपीएस एक्ट लंबित रहा, जबकि कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही मात्र चार महीनों के भीतर इसकी अधिसूचना जारी कर दी और नशा माफिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई शुरू कर दी।

उन्होंने कहा कि यह कानूनी प्रावधान उन लोगों को हिरासत में लेने की अनुमति देता है जो बार-बार नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल पाए जाते हैं, जिससे वे समाज की सुरक्षा को नुकसान न पहुंचा सकें। इस कानून के तहत अब तक प्रायोजक प्राधिकरण ने 81 केस प्रस्तुत किए हैं।

विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल में मंडी जिला के सुंदरनगर में जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की मौत हुई थी। इसलिए भाजपा नेता अपने गिरेबान में झांकें और युवाओं के भविष्य पर राजनीति करने के बजाय राज्य सरकार के नशा माफिया के विरुद्ध उठाए जा रहे कदमों में सहयोग करें।  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow