सिरमौर में अस्थाई तौर पर 425 पेयजल योजनाएं बहाल,भारी बारिश के बाद बंद हुई थी पेयजल योजनाएं

जिला में महकमें से विभाग को 28 करोड़ रूपए का नुकसान
खेरी उठाऊ पेयजल योजना को बहाल करने का कार्य जारी
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 23-08-2025
सिरमौर जिला में जल शक्ति विभाग ने भारी बारिश के बाद बंद पड़ी 425 पेयजल योजनाओं को अस्थाई तौर पर बहाल कर दिया है जल शक्ति महकमें को जिला में हुई भारी बारिश से अभी तक करीब 28 करोड रुपए का नुकसान हुआ है।
नाहन में मीडिया से बात करते हुए जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार ने बताया कि सिरमौर जिला में करीब 1200 पेयजल और सिंचाई योजनाएं हैं जिनमें से 425 पेयजल योजनाएं बाधित हुई थी। उन्होंने कहा कि द्वारा 425 योजनाओं को अस्थाई तौर पर बहाल कर दिया है और बजट मिलने के बाद ही इन योजनाओं पर स्थाई तौर से काम किया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला में विभाग को इस वर्ष अभी तक करीब 28 करोड रुपए का नुकसान हुआ है मानसून को देखते हुए कर्मचारियों की छुट्टीयों पर रोक लगी हुई है और सरकार के निर्देशानुसार योजनाओं को 48 घंटे के भीतर बहाल करने का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने कहा कि गत दिनों गिरि उठाऊ पेयजल योजना बाधित होने के कारण नाहन शहर में पेयजल समस्या गहरा गई थी मगर अब सामान्य रूप से पेयजल सप्लाई की जा रही है।
वही बरसात के मौसम में जल जनित रोगों के फैलने की संभावना को देखते हुए विभाग द्वारा सभी पेयजल भंडारण टैंकों की भी पूरी तरह निगरानी की जा रही है अधीक्षण अभियंता ने कहा कि समय-समय पर जल भंडारण टैंकों में क्लोरिनेशन की जा रही है जिसकी मॉनिटरिंग के आदेश कनिष्ठ अभियंताओं को दिए गए है।
What's Your Reaction?






