यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 04-09-2024
अब रेलवे स्टेशन ऊना में रेलगाड़ियों की बुकिंग के लिए समय सीमा बढ़ गई है। 5 सितम्बर से सुबह 8 से सायं 8 बजे तक बुकिंग काऊंटर की सेवाएं जारी रहेंगी। पहले सुबह 10 से 4 बजे तक ही यह सुविधा उपलब्ध थी।
दोपहर 1 से 2 बजे तक लंच ब्रेक होगी। ऊना के साथ-साथ जिन अन्य रेलवे स्टेशनों पर बुकिंग की यह सेवा बढ़ाई गई है, उनमें नंगल व रोपड़ रेलवे स्टेशन भी शामिल है। इससे पहले दौलतपुर और अम्ब में यह सुविधा रेलवे ने उपलब्ध करवाई थी।
नंगल-ऊना ट्रैक पर इस समय 7 रेलगाड़ियां चल रही हैं जबकि 2 रेलगाड़ियां साप्ताहिक हैं। बढ़ते हुए रेलवे ट्रैफिक तथा यात्रियों की संख्या में इजाफे के चलते यह बुकिंग सेवा बढ़ाई गई है।