हिमाचल पुलिस भर्ती में 947 युवाओं ने बहाया पसीना, 268 अभ्यर्थियों को मिली सफलता 

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया के लिए 1200 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे, जिनमें से 947 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया

Feb 17, 2025 - 20:51
 0  17
हिमाचल पुलिस भर्ती में 947 युवाओं ने बहाया पसीना, 268 अभ्यर्थियों को मिली सफलता 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   17-02-2025

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया के लिए 1200 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे, जिनमें से 947 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। जिला सिरमौर के पुलिस लाइन नाहन में चल रही पुलिस भर्ती प्रक्रिया के तहत सातवें दिन शारीरिक प्रविणता परीक्षा और शारीरिक मापदंड परीक्षा में 268 अभ्यर्थी सफल रहे। 

जबकि 676 अभ्यर्थी परीक्षा पास करने में असफल रहे।यह भर्ती पुलिस उप महानिरीक्षक गुरु देव शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की जा रही है। पुरुष आरक्षी पद के लिए 15 फरवरी से 20 फरवरी 2025 तक शारीरिक परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है।

भर्ती प्रक्रिया के इस चरण को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की ओर से व्यापक तैयारियां की गई थीं। परीक्षा के आगामी चरणों में सफल अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow