हिमाचल में एमएसटीसी करेगा खदानों की ई-नीलामी , माइनिंग लीज के लिए  एमएसटीसी और सरकार के बीच एमओयू 

हिमाचल में खदानों की मैटल स्क्रैप ट्रेड काॅर्पोरेशन लिमिटेड ( एमएसटीसी ) ई-नीलामी करेगा। इसके लिए राज्य सरकार ने माइनिंग लीज के लिए समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि राज्य सरकार ने भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के उपक्रम मैटल स्क्रैप ट्रेड काॅर्पोरेशन लिमिटेड के साथ एमओयू साइन किया है। 

Aug 23, 2024 - 19:35
 0  15
हिमाचल में एमएसटीसी करेगा खदानों की ई-नीलामी , माइनिंग लीज के लिए  एमएसटीसी और सरकार के बीच एमओयू 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  23-08-2024
हिमाचल में खदानों की मैटल स्क्रैप ट्रेड काॅर्पोरेशन लिमिटेड ( एमएसटीसी ) ई-नीलामी करेगा। इसके लिए राज्य सरकार ने माइनिंग लीज के लिए समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि राज्य सरकार ने भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के उपक्रम मैटल स्क्रैप ट्रेड काॅर्पोरेशन लिमिटेड के साथ एमओयू साइन किया है। 
इस समझौते के तहत प्रदेश में खनन पट्टे ( माइनिंग लीज ) और कंपोजिट लाइसैंस की ई-ऑक्शन सुविधा उपलब्ध होगी। निदेशक उद्योग राकेश कुमार प्रजापति और एमएसटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक नितिन आनंद ने समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किए। उद्योग मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शिमला जिला की सुन्नी तहसील और सोलन जिला की अर्की तहसील में दो चूना पत्थर खदानों की नीलामी करने जा रही है। 
इन खदानों से निकलने वाला चूना पत्थर बहुत ही उच्च गुणवत्ता का होगा, जिसका सीमैंट , स्टील , शीशा और उर्वरक उद्योगों में उपयोग हो सकेगा। उन्होंने कहा कि इन खनिज खदानों की नीलामी से जहां प्रदेश के राजस्व में बढ़ौतरी होगी, वहीं स्थानीय लोगों को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे। इस अवसर पर प्रधान सचिव उद्योग आरडी नजीम और राज्य भू-वैज्ञानिक उद्योग विभाग पुनीत गुलेरिया भी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow