हिमाचल में दिवाली की रात जगह-जगह आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान

हिमाचल प्रदेश में दिवाली की रात जगह-जगह आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। बिलासपुर जिले की भराड़ी उपतहसील के तहत लैहडी सरेल पंचायत के शमसाए गांव में आग लगने से चार गोशालाएं जल गईं

Nov 1, 2024 - 11:26
Nov 1, 2024 - 11:28
 0  109
हिमाचल में दिवाली की रात जगह-जगह आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान

यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर    01-11-2024

हिमाचल प्रदेश में दिवाली की रात जगह-जगह आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। बिलासपुर जिले की भराड़ी उपतहसील के तहत लैहडी सरेल पंचायत के शमसाए गांव में आग लगने से चार गोशालाएं जल गईं। इस घटना से 10 लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है।

गनीमत रही कि स्थानीय लोगों की सहायता से पशुशाला के भीतर बंधे मवेशियों को समय रहते बाहर निकाल दिया गया। दूसरी आग की घटना में घुमारवीं उपमंडल के हरलोग गांव में दो परिवारों का लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। 

आग लगने से एक रिहायशी कमरा, रसोई घर व उसके साथ बनी दो पशुशालाएं जलकर राख हो गईं। वहीं, जिला हमीरपुर के साथ लगते दगनेड़ी गांव में भी आग का मामला सामने आया है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow