हिमाचल में फिर फटा बादल , श्रीखंड महादेव यात्रा पर गए 300 श्रद्धालु फंसे 

हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा रुकने का नाम नहीं ले रही है। आलम यह है कि हिमाचल प्रदेश में जहां गत दिनों तीन स्थानों पर बादल फटे थे , वहीं अब श्रीखंड महादेव की पहाड़ियों पर भी बादल फटने से तबाही मची है। जानकारी के मुताबिक श्रीखंड महादेव की पहाड़ियों पर रात्रि को अचानक बादल फट गया , जिसके चलते श्रीखंड यात्रा पर गए करीब 300 से अधिक श्रद्धालु रास्ते में ही फंस गए हैं

Aug 3, 2024 - 17:41
 0  174
हिमाचल में फिर फटा बादल , श्रीखंड महादेव यात्रा पर गए 300 श्रद्धालु फंसे 
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू   03-08-2024
हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा रुकने का नाम नहीं ले रही है। आलम यह है कि हिमाचल प्रदेश में जहां गत दिनों तीन स्थानों पर बादल फटे थे , वहीं अब श्रीखंड महादेव की पहाड़ियों पर भी बादल फटने से तबाही मची है। जानकारी के मुताबिक श्रीखंड महादेव की पहाड़ियों पर रात्रि को अचानक बादल फट गया , जिसके चलते श्रीखंड यात्रा पर गए करीब 300 से अधिक श्रद्धालु रास्ते में ही फंस गए हैं। 
राहत की बात यह है कि सभी 300 श्रद्धालु सुरक्षित है और उन्हें स्थानीय लोगों द्वारा शरण दी गई है। मौसम की खराबी के चलते प्रशासन द्वारा अभी तक उन्हें रेस्क्यू नहीं किया जा सका है , क्योंकि मौसम खराब होने के कारण ना तो हवाई यात्रा हो पा रही है।  दूसरी ओर सड़क मार्ग भी पूरी तरह बाधित हो गया है। ऐसे में सरकार और जिला प्रशासन को यह कड़ी चुनौती बन गई है। 
उधर मामले की पुष्टि करते हुए डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने बताया कि श्रीखंड यात्रा पर गए सभी यात्री सुरक्षित है और पैदल जाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि कई श्रद्धालुओं गाड़ियां रास्ते में फंसी हुई है। उन्होंने कहा कि बादल फटने के चलते सड़क मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है जिस कारण कई स्थानों पर गाड़ियां फंस गई है। डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सड़कों की मरम्मत का कार्य तेज कर दिया गया है ताकि जो श्रद्धालु फंसे हैं उन्हें रिस्क किया जा सके। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow