ईडी कार्यालय के बाहर गरजी कांग्रेस , हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर जेपीसी जांच और सेबी चीफ को हटाए जाने की मांग

हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर जेपीसी द्वारा जांच और सेबी चीफ को हटाए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस आज देश भर में विरोध प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा छोटा शिमला स्थित  प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि हिडेनबर्ग रिपोर्ट से अब साबित हो चुका है कि किस प्रकार अदानी समूह द्वारा देश में व्यापार को प्रभावित किया गया है

Aug 22, 2024 - 18:39
Aug 22, 2024 - 19:38
 0  8
ईडी कार्यालय के बाहर गरजी कांग्रेस , हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर जेपीसी जांच और सेबी चीफ को हटाए जाने की मांग

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  22-08-2024
हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर जेपीसी द्वारा जांच और सेबी चीफ को हटाए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस आज देश भर में विरोध प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा छोटा शिमला स्थित  प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि हिडेनबर्ग रिपोर्ट से अब साबित हो चुका है कि किस प्रकार अदानी समूह द्वारा देश में व्यापार को प्रभावित किया गया है। 
उन्होंने बताया कि कांग्रेस पहले से ही इस मुद्दे को उठाती रही है लेकिन अब हिंडनबर्ग रिपोर्ट में यह साबित हो चुका है कि देश में हर तरह के बिजनेस में अदानी ग्रुप का ही कब्जा हो गया है। कांग्रेस द्वारा मांग की जा रही है कि एक ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमिटी गठित कर जांच की  जाए। इसी तरह  सेबी अध्यक्ष को हटाने की भी मांग कांग्रेस करती है। आज प्रवर्तन निदेशालय के बाहर अपना रोष व्यक्त किया गया है। 
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौड़ ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी द्वारा देश भर में ईडी कार्यालय के बाहर आज सांकेतिक धरने दिए जा रहे हैं। अदानी ग्रुप द्वारा देश में बड़े घोटाले को अंजाम दिया गया है और इसमें सेबी की चेयरपर्सन की संलिप्तता भी स्पष्ट नजर आ रही है। कांग्रेस मामले की जांच की मांग कर रही है और सेबी चेयरपर्सन को पद से हटाने की मांग को लेकर आज विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज सांकेतिक धरना हैं लेकिन सरकार जागती नहीं है तो भविष्य में उग्र प्रदर्शन किए जाएंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow