फार्मा एक्सपोर्ट पर अमेरिका ने 100 फीसदी टैरिफ का किया ऐलान,हिमाचल समेत भारत के दवा उत्पादकों पर पड़ेगा असर
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दवाइयों पर सौ फीसदी टैरिफ लगा दिया है। यह टैरिफ 1 अक्तूबर से लागू हो जाएगा। इससे अमेरिका में सप्लाई होने वाली दवाओं की कीमतें दोगुना हो जाएंगी। इससे हिमाचल समेत भारत के दवा उत्पादकों पर सीधा असर पड़ेगा

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 27-09-2025
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दवाइयों पर सौ फीसदी टैरिफ लगा दिया है। यह टैरिफ 1 अक्तूबर से लागू हो जाएगा। इससे अमेरिका में सप्लाई होने वाली दवाओं की कीमतें दोगुना हो जाएंगी। इससे हिमाचल समेत भारत के दवा उत्पादकों पर सीधा असर पड़ेगा। अमेरिका भारत में बनने वाली दवाओं का बहुत बड़ा खरीददार रहा है।
हिमाचल में एक दर्जन उद्योग दवाई अमेरिका सप्लाई करते हैं। अमेरिका और यूरोपीय नेताओं ने एक व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें दवाइयों सहित कुछ यूरोपीय वस्तुओं पर 15 फीसदी टैरिफ दर शामिल है।
ट्रंप अन्य देशों में बनने वाली दवाओं पर 200 फीसदी अधिक शुल्क लगाने की धमकी दे रहे थे। लेकिन उन्होंने ब्रांडेड या पेटेंटेड दवाई पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। यह टैक्स उन कंपनियों पर नहीं लगेगा जो अमेरिका में ही दवा बनाने के लिए अपना प्लांट लगा रही हैं।
भारत पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने पहले ही 50 फीसदी टैरिफ लगाया है। ये टैरिफ 27 अगस्त से लागू हो चुका है। कपड़े, जेम्स-ज्वेलरी, फर्नीचर, सी फूड जैसे भारतीय प्रोडक्ट्स का एक्सपोर्ट इससे महंगा हो गया है। अभी तक उन्होंने दवाओं को इस टैरिफ से बाहर रखा गया था।
हिमाचल ड्रग मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (एचडीएमए) के प्रवक्ता संजय शर्मा ने बताया कि इस फैसले से अमेरिकी बाजार से भारत की दवाएं बाहर हो जाएंगी। उधर,ड्रग कंट्रोलर डॉ. मनीष कपूर ने बताया कि टैरिफ लगने से प्रदेश के दवा उद्योग पर असर पड़ेगा।
What's Your Reaction?






