एचआरटीसी की दो दिन तक चली निदेशक मंडल की बैठक में कर्मचारियों और पेंशनरों को मिली कई सौगात  

हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की दो दिन तक चली निदेशक मंडल (बीओडी) की बैठक में कर्मचारियों और पेंशनरों को कई सौगात दीं। पेंशनरों को रिवाइज पेंशन, ओपीएस, वहीं अनुबंध कर्मचारियों का बैक डेट से नियमितीकरण, चालक-परिचालकों को नाइट अलाउंस सहित अन्य वित्तीय लाभ जारी करने का एलान किया

Dec 20, 2025 - 11:52
Dec 20, 2025 - 11:58
 0  18
एचआरटीसी की दो दिन तक चली निदेशक मंडल की बैठक में कर्मचारियों और पेंशनरों को मिली कई सौगात  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    20-12-2025

हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की दो दिन तक चली निदेशक मंडल (बीओडी) की बैठक में कर्मचारियों और पेंशनरों को कई सौगात दीं। पेंशनरों को रिवाइज पेंशन, ओपीएस, वहीं अनुबंध कर्मचारियों का बैक डेट से नियमितीकरण, चालक-परिचालकों को नाइट अलाउंस सहित अन्य वित्तीय लाभ जारी करने का एलान किया गया है। 

एचआरटीसी कर्मचारियों का दैनिक भत्ता 40 रुपये बढ़ाकर 450 कर दिया है। एचआरटीसी में 171 जेओए आईटी के पदों को भरने की मंजूरी दी गई। वहीं, ढाई किलोमीटर माइलेज देने वाली 500 बसें सड़कों से हटेंगी। इन रूटों पर नई बसें चलाई जाएगी। बीओडी की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने दी।

अग्निहोत्री ने बताया कि एचआरटीसी में ओल्ड पेंशन लागू की गई है। 9,099 कर्मचारी इसके दायरे में आए हैं। पहले इन कर्मचारियों ने एनपीएस पॉलिसी अपनाई थी। एचआरटीसी से सेवानिवृत्त हुए 170 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी ओपीएस के दायरे में लाया गया है। 

75 साल व इससे ज्यादा उम्र के पेंशनरों को 2016 से रिवाइज पेंशन देने का एलान किया गया है। इसके लिए 23 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। एचआरटीसी से सेवानिवृत्त 222 पेंशनरों को पेंशन लगा दी गई है। इन्हें कम्यूटेशन भी दिया जाएगा। इस पर 29 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है।

सितंबर 2024 तक सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को ग्रेच्युटी देने को मंजूरी दी गई। इसके लिए 34 करोड़ रुपये जारी किए गए। अप्रैल, 2025 से लंबित लीव इन कैशमेंट को भी जारी करने का एलान किया गया है। इसके लिए 23 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। वहीं 65,70,75 साल आयु के पेंशनरों को 5, 10 और 15 फीसदी पेंशन का लाभ दिया गया। इससे 3500 पेंशनर लाभान्वित होंगे। 

बैक डेट से एचआरटीसी के तीन सौ से ज्यादा अनुबंध कर्मचारियों को नियमित करने का फैसला लिया गया। इन्हें एरियर भी दिया जाएगा। इसके लिए 15 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। वहीं, पेंशनरों को मेडिकल रिंवर्समेंट के लिए 2.53 करोड़ रुपये देने को मंजूरी दी गई। मृतक कर्मियों को आश्रितों को 20 फीसदी ग्रेच्युटी दी जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow