क्रिप्टो करेंसी के नाम पर हिमाचलियों से ठगे करीब दो हजार करोड़ , अकेले देहरा क्षेत्र में 30 लोगों ने की शिकायत 

देहरा के विधायक होशियार सिंह द्वारा क्रिप्टोकरेंसी का मामला विधानसभा में उठाने के बाद प्रदेश सरकार ने एसआईटी का गठन कर दिया है। वहीं इस सारे मामले को लेकर देहरा उपमंडल के विभिन्न इलाकों से पहुंचे करीब 30 लोगों ने देहरा पुलिस को क्रिप्टोकरेंसी में ठगी को लेकर शिकायत पत्र सौंपा है। पुलिस ने शिकायत पत्र मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कर ली

Sep 28, 2023 - 19:10
Sep 28, 2023 - 19:16
 0  161
क्रिप्टो करेंसी के नाम पर हिमाचलियों से ठगे करीब दो हजार करोड़ , अकेले देहरा क्षेत्र में 30 लोगों ने की शिकायत 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  28-09-2023

देहरा के विधायक होशियार सिंह द्वारा क्रिप्टोकरेंसी का मामला विधानसभा में उठाने के बाद प्रदेश सरकार ने एसआईटी का गठन कर दिया है। वहीं इस सारे मामले को लेकर देहरा उपमंडल के विभिन्न इलाकों से पहुंचे करीब 30 लोगों ने देहरा पुलिस को क्रिप्टोकरेंसी में ठगी को लेकर शिकायत पत्र सौंपा है। पुलिस ने शिकायत पत्र मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कर ली है। 

लोगों के साथ डीएसपी कार्यालय पहुंचे विधायक होशियार सिंह ने बताया कि क्रिप्टोकरेंसी ठगी मामले में बड़ी राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारी शामिल हैं। जिन पर लोगों ने विश्वास करके लाखों रुपये निवेश कर दिया। उन्होंने बताया कि हिमाचल में क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर करीब दो हजार करोड़ की ठगी हुई है। सरकारी कर्मचारियों जिसमें पुलिस कर्मचारी आदि शामिल हैं ठगी का शिकार हुए हैं। 

उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस पार्टी को चाहिए कि जांच में यदि उनका कोई नेता या पदाधिकारी पर आरोप लगता है तो उसे तत्काल पद से हटाएं। हिमाचल की भोली भाली जनता ने इन लोगों पर विश्वास करके ही क्रिप्टोकरेंसी में निवेश किया और ठगी का शिकार हुए। अभी इस मामले में पुलिस को ओर शिकायत पत्र मिल सकते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow