प्रदेश के कई जिलों में अलर्ट के बीच रात से बारिश,कई जिलों में शिक्षण संस्थान बंद रखने का लिया फैसला
हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में माैसम विभाग के अलर्ट के बीच रात से बारिश हो रही है। प्रदेश के कई जिलों में आज शिक्षण संस्थान बंद रखने का फैसला लिया

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 25-08-2025
हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में माैसम विभाग के अलर्ट के बीच रात से बारिश हो रही है। प्रदेश के कई जिलों में आज शिक्षण संस्थान बंद रखने का फैसला लिया गया है। ऊना जिला दंडाधिकारी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ऊना के अध्यक्ष जतिन लाल ने सोमवार, 25 अगस्त को जिला ऊना के सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।
उपायुक्त ने कहा कि भारतीय मौसम विभाग शिमला ने ऊना जिले में 25 अगस्त को भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है। वहीं, पहले से ही 24 अगस्त को हुई लगातार बारिश से जिले के कई हिस्सों में जलभराव, भूस्खलन और फ्लैश फ्लड की स्थिति बनी हुई है। कई लिंक सड़कें प्रभावित होने के चलते विद्यार्थियों की आवाजाही को लेकर सुरक्षा संकट उत्पन्न हो गया है।
इसी के मद्देनजर जिले के सभी सरकारी एवं निजी शैक्षणिक संस्थान, कॉलेज, आईटीआई, वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर और आंगनवाड़ी केंद्र 25 अगस्त को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। जतिन लाल ने कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी संस्थानों के प्रमुखों को आदेश का सख्ती से पालन करने को कहा गया है।
What's Your Reaction?






