रेडी पटरी के लघु व्यापारियों नेअपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में दिया धरना
उत्तराखंड प्रदेश में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को संगठित कर संघर्ष कर रहे लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में अपनी पांच सूत्रीय मांगो को लेकर हरिद्वार नगर निगम प्रशासन के खिलाफ आक्रोश
न्यूज़ एजेंसी - हरिद्वार 30-09-2024
उत्तराखंड प्रदेश में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को संगठित कर संघर्ष कर रहे लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में अपनी पांच सूत्रीय मांगो को लेकर हरिद्वार नगर निगम प्रशासन के खिलाफ आक्रोश प्रकट करते हुए रोड़ी बेल वाला क्षेत्र से हटाकर गड्ढा पार्किंग के नजदीक रखे गए महिला पिक वेंडिंग जोन की दुकानों के आगे भारी संख्या में इकट्ठा होकर लघु व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा हरिद्वार नगर निगम प्रशासन की लापरवाही की वजह से रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को केंद्र और राज्य सरकार के संरक्षण में चलाई जा रही जनकल्याण योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है जो की दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने कहा आए दिन रोड़ी बेल वाला क्षेत्र में व नगरीय शहरी क्षेत्र में रेडी पटरी लगाकर अपने परिवार की जीविका का संचालन करने वाले रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को अतिक्रमण के नाम पर शोषण व उत्पीड़न किया जा रहा है।
वहीं नगर निगम प्रशासन की लापरवाही की वजह से नए नगर आयुक्त द्वारा 9 महीने बीत जाने के उपरांत भी फेरी समिति की बैठक नहीं बुलाई गई है जिससे आए दिन रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को अपने परिवार की जीविका चलाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
इस अवसर पर कामीनी मिश्रा, ऋतू अग्निहोत्री, सुमन गुप्ता, आशा सीमा, मंजू पाल, सुमित्र सीमा, सीमा, नम्रता सरकार, कमल सिंह, मोहनलाल, सुनील कुकरेती, जय सिंह बिष्ट, मोनू तोमर, नितीश अग्रवाल, भोला यादव, लाल चंद, चन्दन रावत, तस्लीम अहमद, आजम खान आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
What's Your Reaction?