उपलब्धि : जरवा जुनेली स्कूल में बतौर कला अध्यापिका प्रेम लता शर्मा ने यूसीजी नेट की परीक्षा की उत्तीर्ण

सिरमौर जिला के दूर दराज क्षेत्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जरवा जुनेली में बतौर कला अध्यापिका प्रेम लता शर्मा ने यूसीजी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की

Oct 21, 2024 - 21:49
Oct 21, 2024 - 22:12
 0  60
उपलब्धि : जरवा जुनेली स्कूल में बतौर कला अध्यापिका प्रेम लता शर्मा ने यूसीजी नेट की परीक्षा की उत्तीर्ण

बबीता शर्मा - नाहन    21-10-2024

सिरमौर जिला के दूर दराज क्षेत्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जरवा जुनेली में बतौर कला अध्यापिका प्रेम लता शर्मा ने यूसीजी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। 

बता दें की कड़ी मेहनत व् लग्न से उन्होंने यह परीक्षा पास की है।  शुरू से ही पढ़ने लिखने की शौकीन प्रेमलता शर्मा दो बच्चों की मां के साथ साथ एक अच्छी गृहिणी भी है। बाबजूद इसके भी उन्होंने अपनी मेहनत के बलबूते यह सफलता हासिल की है।  

उनकी इस सफलता से क्षेत्र में खुशी की लहर है। प्रेम लता शर्मा उन सभी महिलाओं के लिए मिसाल है जो जल्दी हार मान जाती है। उन्होए साबित क़र दिया कि मेहनत से हर कोई मुकाम हासिल किया जाता है। 

2 attempt में बिना कोचिंग और बिना कोई ऑनलाइन पैड क्लास के जॉब के साथ क्वालिफाई किया।जिसमे मां और पति  का विशेष योगदान रहा। उनका कहना है कि हमेशा जिंदगी में आगे बढ़ना चाहिए। कभी कोई मुकाम छोटा नहीं होता बस मेहनत व लग्न से उसे हासिल किया जा सकता है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow