सुधीर शर्मा के बाद अब कुलदीप राठौर ने उठाई विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग , सीएम को दिया सुझाव

हिमाचल प्रदेश में आई आपदा में भारी नुक्सान हुआ है ऐसे में विपक्ष के साथ अब सत्तापक्ष के विधायक भी विशेष सत्र बुलाने की मांग के रहे है। सुधीर शर्मा के बाद अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और ठियोग से विधायक कुलदीप राठौर ने भी विधानसभा सत्र बुलाने की मांग की है। इसको लेकर कुलदीप राठौर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से भी बात की

Aug 18, 2023 - 20:01
Aug 18, 2023 - 20:06
 0  67
सुधीर शर्मा के बाद अब कुलदीप राठौर ने उठाई विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग , सीएम को दिया सुझाव

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  18-08-2023

हिमाचल प्रदेश में आई आपदा में भारी नुक्सान हुआ है ऐसे में विपक्ष के साथ अब सत्तापक्ष के विधायक भी विशेष सत्र बुलाने की मांग के रहे है। सुधीर शर्मा के बाद अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और ठियोग से विधायक कुलदीप राठौर ने भी विधानसभा सत्र बुलाने की मांग की है। इसको लेकर कुलदीप राठौर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से भी बात की है और इस आपदा की घड़ी में एकजुट हो कर केंद्र से मदद लेने के प्रयास करने चाहिए। कुलदीप राठौर ने कहा कि हिमाचल में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों का राहत देने और उनके पुर्नवास को लेकर राज्य सरकार पूरा प्रयास कर रही है। राठौर ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से बातचीत की है और उन्हें विधानसभा का सत्र जल्द बुलाने का सुझाव दिया है। 
उन्होंने कहा कि विधानसभा का सत्र बुलाकर सदन में एक प्रस्ताव पारित करते हुए केंद्र से आग्रह किया जाना चाहिए कि प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा से राष्ट्रीय आपदा घोषित करते हुए उचित राहत राशि प्रदान की जाए। राठौर ने कहा कि उन्होंने नेता प्रतिपक्ष से भी बातचीत की है और उन्हें पूरा विश्वास है कि सदन में इस तरह के प्रस्ताव को पारित करने के लिए विपक्ष को भी पूरा समर्थन मिलेगा। उन्होंने कहा कि एक-दूसरे पर टीका टिप्पणी से प्रदेश को कुछ मिलने वाला नहीं है। इसके साथ ही राठौर ने विपक्षी नेताओं को नसीहत दी कि वे आपदा की इस घड़ी में दोषारोपण की राजनीति छोड़ सरकार का सहयोग करें ताकि प्रदेश इस आपदा से उभर सकें। राठौर ने कहा कि प्रदेश में मानसून कहर बन कर बरस रहा है और हिमाचल एक दशक पीछे चला गया है। 
आपदा से उभरने में काफी समय लगेगा, जिसके लिए पर्याप्त धनराशि की भी जरूरत पड़ेगी। ऐसे में पक्ष और विपक्ष को सामूहिक प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आपदा से निपटने के लिए चिंतित है और राहत एवं पुनर्वास कार्य पर पूरी नजर बनाए हुए है। राठौर ने कहा कि प्रदेश में हुए नुकसान को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिए जब सदन में प्रस्ताव पारित होगा तो केंद्र पर दबाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और  सांसदों को भी प्रदेश की पैरवी केंद्र सरकार के समक्ष करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सेब की फसल मंडियों तक पहुंचाने में बागवानों को परेशानियां न हो , उसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। स्वयं सीएम ने सेब बहुल क्षेत्रों के दौरे किए है। मंत्री भी पूरी नजर बनाए हुए है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow