पुलिस थाना बड़सर के तहत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के एक शिक्षक पर छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप
प्रदेश के जिला ऊना के पुलिस थाना बड़सर के तहत आने वाले बणी क्षेत्र के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के एक शिक्षक पर छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 18-09-2025
प्रदेश के जिला ऊना के पुलिस थाना बड़सर के तहत आने वाले बणी क्षेत्र के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के एक शिक्षक पर छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप लगे हैं। मामला छात्रा की तरफ से पुलिस थाना बड़सर में दर्ज करवाया गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला गत मंगलवार को पुलिस में दर्ज करवाया गया है। इसमें पीडि़ता ने बताया कि संबंधित शिक्षक ने कक्षा में इसके साथ छेड़छाड़ की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आईटीआई बणी में पढऩे वाली छात्रा ने कम्प्यूटर शिक्षक पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। छात्रा की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्रवाई की जा रही है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बड़सर लालमन शर्मा ने बताया कि आईटीआई में पढऩे वाली एक छात्रा ने शिक्षक पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
What's Your Reaction?






