तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने राज्य स्तरीय अंतर-महाविद्यालय युवा महोत्सव का किया शुभारंभ

नगर एवं ग्राम योजना, आवास तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने बुधवार को राजकीय डिग्री कॉलेज ऊना में चार दिवसीय राज्य स्तरीय अंतर-महाविद्यालय युवा महोत्सव (ग्रुप-III) का शुभारंभ किया

Nov 12, 2025 - 15:55
Nov 12, 2025 - 15:55
 0  3
तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने राज्य स्तरीय अंतर-महाविद्यालय युवा महोत्सव का किया शुभारंभ

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना    12-11-2025

नगर एवं ग्राम योजना, आवास तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने बुधवार को राजकीय डिग्री कॉलेज ऊना में चार दिवसीय राज्य स्तरीय अंतर-महाविद्यालय युवा महोत्सव (ग्रुप-III) का शुभारंभ किया। इस अवसर पर राज्य राफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक सतपाल सिंह रायजादा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

महोत्सव में प्रदेश के 44 महाविद्यालयों के 687 छात्र-छात्राएं शास्त्रीय नृत्य, कोरियोग्राफी, लोकनृत्य, नाटक, वादन, गायन और अन्य विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। रंग-बिरंगे परिधानों और लोकधुनों के बीच प्रस्तुतियों ने हिमाचल की समृद्ध लोक परंपरा और आधुनिक युवा सृजनशीलता का अनोखा संगम प्रस्तुत किया।

राजेश धर्माणी ने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को आत्मविश्वास, रचनात्मकता और सांस्कृतिक जुड़ाव का मंच प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने और नई पीढ़ी को प्रतिस्पर्धी वातावरण देने के लिए ठोस कदम उठा रही है। इस दिशा में प्रदेश के 100 स्कूलों को सीबीएसई पैटर्न से जोड़ा गया है, जबकि राजीव गांधी मॉडल डे बोर्डिंग स्कूलों के माध्यम से विद्यार्थियों को खेल, विज्ञान और अन्य विषयों में आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि शिक्षा किसी क्षेत्र, वर्ग या परिस्थिति की सीमा में न बंधे। ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

मंत्री ने युवाओं से नशे के प्रलोभन से दूर रहकर समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नशे के विरुद्ध सख्त नीति पर कार्य कर रही है और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है। शीघ्र ही शिमला में “एंटी-चिट्टा रैली” आयोजित की जाएगी, जिसके बाद जिला स्तर पर जनजागरूकता अभियान चलाए जाएंगे।

शुभारंभ सत्र में छात्रों द्वारा एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी गईं। कॉलेज प्राचार्य डॉ. मीता शर्मा ने महाविद्यालय की गतिविधियों और उपलब्धियों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य, प्राध्यापकगण, सांस्कृतिक संयोजक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow