हिमाचल प्रदेश में मौजूदा शिक्षकों को सीबीएसई सब कैडर चुनने का दिया जाएगा विकल्प,शिक्षकों का अलग बनेगा कैडर  

हिमाचल प्रदेश में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) में बदलने जा रहे 100 सरकारी स्कूलों के लिए शिक्षकों का अलग सब कैडर बनेगा। मौजूदा शिक्षकों को सीबीएसई सब कैडर चुनने का विकल्प दिया जाएगा

Sep 21, 2025 - 12:30
Sep 21, 2025 - 12:31
 0  23
हिमाचल प्रदेश में मौजूदा शिक्षकों को सीबीएसई सब कैडर चुनने का दिया जाएगा विकल्प,शिक्षकों का अलग बनेगा कैडर  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    21-09-2025

हिमाचल प्रदेश में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) में बदलने जा रहे 100 सरकारी स्कूलों के लिए शिक्षकों का अलग सब कैडर बनेगा। मौजूदा शिक्षकों को सीबीएसई सब कैडर चुनने का विकल्प दिया जाएगा। प्रधानाचार्य, शिक्षक और गैर-शिक्षण कर्मचारियों का चयन योग्यता, अकादमिक उत्कृष्टता और सह पाठ्यक्रम गतिविधियों में योगदान के आधार पर किया जाएगा।

कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए मौद्रिक और गैर मौद्रिक दोनों प्रकार की प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन योजना भी आरंभ की जाएगी। राज्य सरकार ने शिक्षा का स्तर बढ़ाने और विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने के दृष्टिगत वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में सीबीएसई पाठ्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया है। पहले चरण में 100 स्कूलों को अगले सत्र से सीबीएसई से संबद्ध किया जाएगा। इसी के मद्देनजर  शिक्षकों का अलग सब कैडर बनाने का फैसला लिया गया है। 

शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने बताया कि सीबीएसई स्कूलों के लिए शिक्षकों का अलग सब कैडर बनाने के लिए जल्द प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यह पहल स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबद्ध स्कूलों और सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों के मध्य प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देगी। हर विधानसभा क्षेत्र में कम से कम एक सीबीएसई स्कूल खोला जाएगा। 

मुख्यमंत्री सुक्खू के मार्गदर्शन में राज्य सरकार शैक्षणिक परिणामों में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा के साथ विद्यार्थियों के पोषण, खेलकूद, कला, कौशल विकास, सुधारात्मक शिक्षण, परामर्श, कॅरिअर मार्गदर्शन और कोचिंग पर भी ध्यान दिया जाएगा। इन पहलों को लागू करने को जरूरत अनुसार अतिरिक्त पद भी सृजित किए जाएंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow