चंबा में रावी नदी में समाई कार, हादसे में एक एमबीबीएस प्रशिक्षु की मौत जबकि एक लापता,दो प्रशिक्षु घायल

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 21-09-2025
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में सड़क हादसा हुआ है। एक कार रावी नदी में गिर गई। हादसे में एमबीबीएस प्रशिक्षु की मौत हो गई, जबकि एक लापता है। दो प्रशिक्षु घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, चंबा जिले में भरमौर-पठानकोट हाईवे पर परेल के पास रात ढाई बजे यह दर्दनाक हादसा हुआ। एक कार रावी में गिर गई। कार सवार एक एमबीबीएस प्रशिक्षु की मौत हो गई, जबकि एक महिला प्रशिक्षु बह गई। दो प्रशिक्षु घायल हैं।
लापता प्रशिक्षु की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है। मेडिकल कॉलेज में सभी प्रशिक्षु चिकित्सक इंटर्नशिप कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि कार हादसे में एक की मौत हो गई, एक लापता है, दो का इलाज चल रहा है। मामले की जांच जारी है।
What's Your Reaction?






