सरकारी एजेंसी एचपीएमसी ने प्रदेश के सेब बहुत क्षेत्रों में दस स्थानों पर उपलब्ध करवाये यूनिवर्सल कॉर्टन   

सरकारी एजेंसी एचपीएमसी ने प्रदेश के सेब बहुत क्षेत्रों में दस स्थानों पर यूनिवर्सल कॉर्टन उपलब्ध करवा दिया है। बागबानों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो और कॉर्टन के लिए उनको भटकना न पड़े इसलिए सरकार ने एचपीएमसी को यह जिम्मेदारी दी

Jul 13, 2024 - 15:42
Jul 13, 2024 - 17:21
 0  8
सरकारी एजेंसी एचपीएमसी ने प्रदेश के सेब बहुत क्षेत्रों में दस स्थानों पर उपलब्ध करवाये यूनिवर्सल कॉर्टन   

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   13-07-2024

सरकारी एजेंसी एचपीएमसी ने प्रदेश के सेब बहुत क्षेत्रों में दस स्थानों पर यूनिवर्सल कॉर्टन उपलब्ध करवा दिया है। बागबानों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो और कॉर्टन के लिए उनको भटकना न पड़े इसलिए सरकार ने एचपीएमसी को यह जिम्मेदारी दी है। हालांकि इनका कॉर्टन मार्केट से थोड़ा महंगा जरूर मिल सकता है, परंतु यह क्वालिटी में दूसरों से बेहतर होगा क्योंकि लैब टेस्टिंग के बाद इनको बागवानों को उपलब्ध करवाया जा रहा है। 

सरकार ने जो मापदंड यूनिवर्सल कॉर्टन को लेकर तय कर रखे हैं उनके मुताबिक यह कॉर्टन कुछ कंपनियां पहुंचा रही हैं। पूरे सीजन में लगातार यह कॉर्टन आता रहेगा और बागवानों को मिलते रहेंगे। एचपीएमसी के मिली जानकारी के अनुसार उसने गुम्मा, रोहडू, चौपाल, ओडी, जरोल-टिक्कर, रामपुर, भुंतर, पतलीकूहल, चिंडी व चैलचौक में स्टॉल स्थापित किए हैं। 

वहां पर यूनिवर्सल कॉर्टन उपलब्ध रहेगा जहां पर आसानी से कोई भी बागबान इसकी खरीद कर सकता है। इनके अलावा जुब्बल, रिकांगपिओ व तत्तापानी में भी जल्दी ही एचपीएमसी यूनिवर्सल कॉर्टन उपलब्ध करवा देगा। गुम्मा में एचपीएमसी में पांच हजार कॉर्टन बॉक्स पहुंचा दिए हैं, जबकि रोहडू में भी पांच हजार कॉर्टन उपलब्ध हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow