तीन मंजिला मकान में लगी आग , बच्ची सहित एक ही परिवार के 3 लोग झुलसे , अस्पताल में भर्ती 

जिला कुल्लू के काइस क्षेत्र के सौर गांव में आगजनी की घटना में एक परिवार के तीन सदस्य झुलस गए। तीनों का क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचार चल रहा है। बच्ची सबसे ज्यादा झुलसी है। परिवार के यह तीनों सदस्य उस कमरें में सोए थे, जहां सिलेंडर ने तंदूर की आग पकड़ी। जानकारी के अनुसार सौर गांव में आग लगने से 3 मंजिला मकान राख के ढेर में तबदील हो

Sep 19, 2023 - 19:44
Sep 20, 2023 - 12:10
 0  60
तीन मंजिला मकान में लगी आग , बच्ची सहित एक ही परिवार के 3 लोग झुलसे , अस्पताल में भर्ती 
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू  19-09-2023

जिला कुल्लू के काइस क्षेत्र के सौर गांव में आगजनी की घटना में एक परिवार के तीन सदस्य झुलस गए। तीनों का क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचार चल रहा है। बच्ची सबसे ज्यादा झुलसी है। परिवार के यह तीनों सदस्य उस कमरें में सोए थे, जहां सिलेंडर ने तंदूर की आग पकड़ी। जानकारी के अनुसार सौर गांव में आग लगने से 3 मंजिला मकान राख के ढेर में तबदील हो गया। 

साथ ही परिवार के 3 सदस्य भी झुलस गए। हादसा मंगलवार सुबह काइस के गांव सौर में उस दौरान पेश आया, जब घर की रसोई में परिवार के 3 सदस्य मौजूद थे। इस दौरान गैस सिलेंडर को बदला जाने लगा, लेकिन वहां जल रहे तंदूर के कारण रसोई में अचानक आग भडक़ उठी। जब तक कि परिवार के लोग संभलते, तब तक आग फैल गई थी। 

आग की लपटें देखते ही ग्रामीण मौके पर इकठ्ठा हो गए। सूचना मिलते ही अग्निशमन दल भी मौके पर पहुंचा और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए, लेकिन लपटें इतनी प्रबल थीं कि काष्ठकुणी शैली का तीन मंजिला मकान राख के ढेर में बदल गया। आग से झुलसे लोगों में लुब्ध राम (26), पत्नी शारदा (24) और करीब 2 वर्षीय बच्ची नवया शामिल है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow