मानसून में लोक निर्माण विभाग को 300 करोड़ का नुकसान , युद्ध स्तर पर चल रहा सड़क बहाली का कार्य : विक्रमादित्य सिंह
एक अगस्त को हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों में बादल फटने की घटनाओं में प्रदेश को बड़ा नुकसान हुआ है। लोक निर्माण विभाग को भी 300 करोड़ रुपए की क्षति हुई है। सड़के और ब्रिज पानी में बह गए हैं उन्हें बहाल करने का कार्य चल रहा है। 45 से अधिक लोग अभी भी लापता है उन्हें तलाशने का कार्य चल रहा है
एक अगस्त को हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों में बादल फटने की घटनाओं में प्रदेश को बड़ा नुकसान हुआ है। लोक निर्माण विभाग को भी 300 करोड़ रुपए की क्षति हुई है। सड़के और ब्रिज पानी में बह गए हैं उन्हें बहाल करने का कार्य चल रहा है। 45 से अधिक लोग अभी भी लापता है उन्हें तलाशने का कार्य चल रहा है। यह बात शिमला में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सचिवालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सीएम सुक्खू ने भी प्रभावित क्षेत्रों में दौरा कर राहत एवं बचाव कार्य को तुरंत पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
What's Your Reaction?