स्व : चंद्र धर शर्मा गुलेरी की जयंती पर नाहन में जुटे जिला के कवि , बतौर अतिथि एडीसी सिरमौर ने की शिरकत 

जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा जिला मुख्यालय नाहन में हिमाचल प्रदेश से संबंध रखने वाले जाने माने साहित्यकार , कवि , लेखक स्व:चंद्र धर शर्मा गुलेरी की पावन जयंती समारोह में एक साहित्यिक सम्मेलन का सफल आयोजन किया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त जिला उपायुक्त सिरमौर एल आर वर्मा शिरकत की

Jul 10, 2024 - 19:57
Jul 10, 2024 - 20:19
 0  16
स्व : चंद्र धर शर्मा गुलेरी की जयंती पर नाहन में जुटे जिला के कवि , बतौर अतिथि एडीसी सिरमौर ने की शिरकत 
 
लाल सिंह शर्मा - नाहन  10-07-2024
जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा जिला मुख्यालय नाहन में हिमाचल प्रदेश से संबंध रखने वाले जाने माने साहित्यकार , कवि , लेखक स्व:चंद्र धर शर्मा गुलेरी की पावन जयंती समारोह में एक साहित्यिक सम्मेलन का सफल आयोजन किया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त जिला उपायुक्त सिरमौर एल आर वर्मा शिरकत की। विशेष मेहमान जिला परियोजना अधिकारी एवं डाइट के प्रधानाचार्य हिमांशु भारद्वाज थे। 
बतौर अध्यक्ष अनंत आलोक कवि एवं साहित्यकार शामिल हुए। स्वः चंद्रधर शर्मा गुलेरी के विलक्षण व्यक्तित्व पर अपने विचार व्यक्त किए और उसके बाद कवियों ने अपनी अपनी रचनाऐ प्रस्तुत की जिसमें राजनीति , प्रकृति , सामाजिक विषयों पर कविताए पढी। कवि दलीप वशिष्ठ ने भी गुलेरी के साहित्यिक योगदान के बारे मे अपने विचार व्यक्त किए। खास बात यह रही कि अनेकानेक नवोदित कवियों ने अपनी अपनी कविताए प्रस्तुत की। समारोह का सफल आयोजन के लिए डॉक्टर ईश्वर राही का विशेष योगदान रहा। इस दौरान लगभग चार दर्जन कवियों ने भाग लिया। 
जो क्रमशः नरेंद्र छींटा , दलीप , जावेद , लाल सिंह  शास्त्री , लायक राम शास्त्री , सरला गौतम , मुकेश कुमार , ब्रह्माशं , अलीशा , रश्मि प्रभात , ऋतिक , निधि , अनुज  भुवन जोशी , अनंत आलोक , मामराज , रामकुमार , दलीप वशिष्ठ , श्रीकांत अकेला , सुनीता , अनुदीप , चिरानंद ईश्वर राही आदि ने कविताए पढी। अंत में जिला भाषा अधिकारी कान्ता नेगी ने सबका धन्यवाद किया। इस दौरान डाइट के शिक्षक एवं प्रशिक्षु मौजूद रहे। जिला भाषा विभाग कार्यालय के सभी कर्मचारी रचना रावत, आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow