यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 03-12-2025
अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस का जिला स्तरीय समारोह बुधवार को यहां एनजीओ भवन में आयोजित किया गया, जिसमें एडीसी अभिषेक गर्ग ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस अवसर पर सभी दिव्यांगजनों को बधाई देते हुए अभिषेक गर्ग ने कहा कि यह दिन हमें दिव्यांगजनों के प्रति समानता, सम्मान और संवेदनशीलता का संदेश देता है। यह दिन हमें दिव्यांगजनों की क्षमताओं, अधिकारों और उनकी संभावनाओं को पहचानने तथा उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन प्रतिदिन अनेक चुनौतियों से जूझने के बावजूद साहस, आत्मविश्वास और मेहनत के साथ आगे बढ़ रहे हैं। इस जज्बे के लिए वे बधाई के पात्र हैं। ये हमारे समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
उन्होंने कहा कि जब समाज समावेशी होता है तो प्रत्येक व्यक्ति अपनी क्षमता के अनुसार आगे बढ़ता है। इसलिए, दिव्यांगजनों को समावेशी और सुलभ माहौल तथा उनकी क्षमताओं के प्रदर्शन के पर्याप्त अवसर प्रदान किए जाने चाहिए। एडीसी ने कहा कि दिव्यांगजनों के अधिकारों की रक्षा तथा उनके कल्याण एवं उत्थान के लिए सरकार ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से विभिन्न योजनाएं चलाई हैं और कई विशेष प्रावधान किए हैं। दिव्यांगजनों को इन योजनाओं एवं सुविधाओं का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने दिव्यांगजनों की अधिकारों की रक्षा और उनके कल्याण, उत्थान एवं सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रहे सामाजिक संगठनों के योगदान की भी सराहना की।
इससे पहले, जिला कल्याण अधिकारी चमन लाल शर्मा ने मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों तथा सभी दिव्यांग जनों का स्वागत किया तथा अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के इतिहास, महत्व एवं उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने दिव्यांगजनों से संबंधित विभिन्न योजनाओं से भी अवगत करवाया। समारोह में दिव्यांग बच्चों के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं भी आयोजित की गईं और दिव्यांग बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार, अन्य अधिकारी, पहचान संस्था की अध्यक्ष चेतना शर्मा, विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।