यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 22-12-2025
भारत सरकार के निर्देशानुसार पल्स पोलियो अभियान के तहत आज जिला सिरमौर में करीब 60 हजार बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाई जा रही हैं। अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले भर में 540 पोलियो बूथ स्थापित किए गए हैं, जबकि 12 ट्रांजिट पॉइंट भी बनाए गए हैं, ताकि कोई भी बच्चा पोलियो ड्रॉप्स से वंचित न रहे। मीडिया से बात करते हुए कार्यकारी सीएमओ सिरमौर डॉक्टर निसार अहमद ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए विभाग ने हर संभव प्रयास किए हैं।
इस अभियान के लिए जिला में 540 बूथ और 12 ट्रांजिट प्वाइंट स्थापित किए गए हैं जिसमें करीब 1700 कर्मचारी तैनात किए गए हैं ताकि शत प्रतिशत लक्ष्य को हासिल किया जा सके। डॉ. निसार अहमद ने बताया कि यदि कोई बच्चा अभियान के दौरान छूट जाता है, तो मॉप अप राउंड के दौरान 22 और 23 दिसंबर को इन कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। वहीं, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ मोनिशा अग्रवाल ने बताया कि WHO ने वर्ष 2014 में भारत को पोलियो मुक्त घोषित किया था, लेकिन पड़ोसी देशों में पोलियो के मामले सामने आने के बाद एहतियात के तौर पर यह अभियान फिर से चलाया जा रहा है, ताकि देश को पूरी तरह सुरक्षित रखा जा सके।
स्वास्थ्य विभाग ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों को अनिवार्य रूप से पल्स पोलियो ड्रॉप्स पिलाएं , ताकि भविष्य में किसी भी खतरे से बचा जा सके। पोलियो उन्मूलन अभियान में रोटरी क्लब की भी विशेष भूमिका रही है। रोटरी क्लब नाहन के अध्यक्ष मनीष जैन ने बताया कि रोटरी क्लब हर वर्ष की तरह इस बार भी स्वास्थ्य विभाग को पूरा सहयोग दे रहा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी रोटरी क्लब द्वारा हर पोलियो बूथ पर तैनात कर्मचारी के लिए फूड पैकेट्स उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि अभियान को और अधिक सफल बनाया जा सके।