अंग्रेजी मेम ने हमीरपुर के प्रदीप से हिंदू रीति रिवाज में की शादी , विदेशी दुल्हन के साथ सेल्फी लेने उमड़े ग्रामीण
लंदन से हिमाचल के गलोड़ पहुंची नेडली प्रदीप शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंधकर नेडली शर्मा हो गई है। प्रदीप और नेडली पिछले चार साल से एक दूसरे को जानते थे। लंजियाना के प्रदीप कुमार शर्मा पुत्र जगन नाथ शर्मा ने हिमाचली और हिंदू रीति रिवाज शादी की रस्में अदा की। प्रदीप कुमार शर्मा और नेडली दोनों लंदन में नौकरी करते थे मगर आज कल प्रदीप हांगकांग में अपना व्यवसाय करते हैं

लंदन से हिमाचल के गलोड़ पहुंची नेडली प्रदीप शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंधकर नेडली शर्मा हो गई है। प्रदीप और नेडली पिछले चार साल से एक दूसरे को जानते थे। लंजियाना के प्रदीप कुमार शर्मा पुत्र जगन नाथ शर्मा ने हिमाचली और हिंदू रीति रिवाज शादी की रस्में अदा की। प्रदीप कुमार शर्मा और नेडली दोनों लंदन में नौकरी करते थे मगर आज कल प्रदीप हांगकांग में अपना व्यवसाय करते हैं।
What's Your Reaction?






