अंग्रेजी मेम ने हमीरपुर के प्रदीप से हिंदू रीति रिवाज में की शादी , विदेशी दुल्हन के साथ सेल्फी लेने उमड़े ग्रामीण 

लंदन से हिमाचल के गलोड़ पहुंची नेडली प्रदीप शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंधकर नेडली शर्मा हो गई है। प्रदीप और नेडली पिछले चार साल से एक दूसरे को जानते थे। लंजियाना के प्रदीप कुमार शर्मा पुत्र जगन नाथ शर्मा ने हिमाचली और हिंदू रीति रिवाज शादी की रस्में अदा की। प्रदीप कुमार शर्मा और नेडली दोनों लंदन में नौकरी करते थे मगर आज कल प्रदीप हांगकांग में अपना व्यवसाय करते हैं

Feb 23, 2025 - 16:41
Feb 23, 2025 - 17:10
 0  22
अंग्रेजी मेम ने हमीरपुर के प्रदीप से हिंदू रीति रिवाज में की शादी , विदेशी दुल्हन के साथ सेल्फी लेने उमड़े ग्रामीण 
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर  23-02-2025

लंदन से हिमाचल के गलोड़ पहुंची नेडली प्रदीप शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंधकर नेडली शर्मा हो गई है। प्रदीप और नेडली पिछले चार साल से एक दूसरे को जानते थे। लंजियाना के प्रदीप कुमार शर्मा पुत्र जगन नाथ शर्मा ने हिमाचली और हिंदू रीति रिवाज शादी की रस्में अदा की। प्रदीप कुमार शर्मा और नेडली दोनों लंदन में नौकरी करते थे मगर आज कल प्रदीप हांगकांग में अपना व्यवसाय करते हैं। 
प्रदीप की माता और उनकी इकलौती बहन की कुछ वर्ष पहले दिल्ली के पास एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत हो गई थी और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था। उस समय यह दोनों भी बेटे के पास जा रही थीं। आज दोनों की इस शादी में पूरे परिवार रिश्तेदारों और गांव वालों ने खूब डांस किया। दूर-दूर से आकर लोगों ने नए दूल्हे और विदेश से हिमाचल आई दुल्हन को आशीर्वाद दिया। 
इस शादी में नेडली के माता पिता और अन्य पारिवारिक सदस्यों ने भी शिरकत की और हिमाचल प्रदेश और हिंदू रीति रिवाजों की खूब सराहना की। नेडली के माता पिता और परिवारिक सदस्य अभी कुछ दिन यहीं रहेंगे और देवभूमि हिमाचल प्रदेश की शांत वादियों का लुत्फ उठाएंगे। नेडली और प्रदीप की जोड़ी पर हर कोई खुश दिखा और इन दोनों के साथ एक सेल्फी और इनकी एक झलक पाने को आतुर दिखा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow