एचपीयू में एसएफआई ने एबीवीपी के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन , विवि के प्रोफेसरों की राजनीतिक संलिप्तता को किया उजागर 

एसएफआई ने पिंक पैंट्स पर विरोध प्रदर्शन में एबीवीपी द्वारा एसएफआई के कार्यकर्ताओं पर लगाए गए आधारहीन आरोपों की कड़ी निंदा की। कॉमरेड अंकिता ने कहा कि एबीवीपी द्वारा एसएफआई के कार्यकर्ताओं पर झूठे आरोप लगातार लगाए जा रहे हैं। ये केवल हमारे संगठन की प्रतिष्ठा को धूमिल करने और परिसर में एबीवीपी की अपनी विभाजनकारी और हिंसक नीतियों से ध्यान हटाने के लिए दुर्भावनापूर्ण बदनामी अभियान करार देता है

Mar 27, 2025 - 19:37
Mar 27, 2025 - 19:54
 0  29
एचपीयू में एसएफआई ने एबीवीपी के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन , विवि के प्रोफेसरों की राजनीतिक संलिप्तता को किया उजागर 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  27-03-2025

एसएफआई ने पिंक पैंट्स पर विरोध प्रदर्शन में एबीवीपी द्वारा एसएफआई के कार्यकर्ताओं पर लगाए गए आधारहीन आरोपों की कड़ी निंदा की। कॉमरेड अंकिता ने कहा कि एबीवीपी द्वारा एसएफआई के कार्यकर्ताओं पर झूठे आरोप लगातार लगाए जा रहे हैं। ये केवल हमारे संगठन की प्रतिष्ठा को धूमिल करने और परिसर में एबीवीपी की अपनी विभाजनकारी और हिंसक नीतियों से ध्यान हटाने के लिए दुर्भावनापूर्ण बदनामी अभियान करार देता है। 
एसएफआई का दावा है की ये आरोप न केवल निराधार है , बल्कि छात्रों के बीच एसएफआई के प्रगतिशील और समावेशी एजेंडे के बढ़ते समर्थन को कमजोर करने के लिए एबीवीपी की ये हताश चाल भी है। 11 मार्च को विवि में एसएफआई के कार्यकर्ताओं पर एबीवीपी द्वारा किये गए क्रूर हमले के बाद सामने आई है। जब एबीवीपी के सदस्यों ने तेज धार हथियारों से एसएफआई के 6 कार्यकर्ताओं पर हमला किया , ताकि एसएफआई के नेतृत्व में चल रहे छात्र आंदोलन को दबाया जा सके। 
इस जघन्य कृत्य मे आठ एबीवीपी कार्यकर्ता भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 109 के तहत हत्या  के प्रयास के आरोप में 4 अप्रैल 2025 तक न्यायिक हिरासत में है। एसएफआई अपने कार्यकर्ताओं पर झूठे आरोपों और सोची समझी साजिशों के ज़रिए बदनाम करने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं करेगी। इस पर कॉमरेड सरिता ने कहा कि एसएफआई  विश्वविद्यालय प्रशासन से आग्रह करती है कि इन मुद्दों पर विश्वविद्यालय प्रशासन संज्ञान ले और गलत सूचना फैलाने वाले लोगों पर कार्रवाई करे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow