न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 04-05-2025
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अपनी टिप्पणियों के माध्यम से हमेशा सत्ता पक्ष से सवाल करते हैं। इस बीच 1984 के दंगों और सिख समुदाय के साथ कांग्रेस के संबंधों से संबंधित एक प्रश्न का उत्तर देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस द्वारा की गई बहुत सी गलतियां तब हुईं जब वह वहां नहीं थे। आगे उन्होंने कहा कि पार्टी ने अपने इतिहास में जो भी गलतियां की हैं, उनकी जिम्मेदारी लेने में उन्हें खुशी होगी। राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा है कि 80 के दशक में जो हुआ वह गलत था। दरअसल एक सिख छात्र ने कांग्रेस नेता से सवाल किया कि वह सिख समुदाय के साथ सामंजस्य स्थापित करने के लिए क्या प्रयास कर रहे हैं।
छात्र ने अमेरिका की अपनी पिछली यात्रा के दौरान राहुल गांधी की टिप्पणी का भी जिक्र किया , जिसमें राहुल ने कहा था कि वह जो लड़ाई लड़ रहे हैं , वह इस बात को लेकर है कि भारत में सिखों को पगड़ी पहनने की अनुमति होगी या नहीं। इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि सिखों को किसी बात से डर लगता है। मैंने जो बयान दिया था वह यह था कि क्या हम ऐसा भारत चाहते हैं , जहां लोग अपने धर्म को व्यक्त करने में असहज महसूस करें ? जहां तक कांग्रेस पार्टी की गलतियों का सवाल है , उनमें से बहुत सी गलतियां तब हुई , जब मैं वहां नहीं था , लेकिन मैं कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने इतिहास में की गई हर गलत चीज की जिम्मेदारी लेने में खुश हूं।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मैंने सार्वजनिक रूप से कहा है कि 80 के दशक में जो हुआ, वह गलत था , मैं कई बार स्वर्ण मंदिर गया हूं , भारत में सिख समुदाय के साथ मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं और उनके साथ मेरा प्रेमपूर्ण रिश्ता है। बता दें कि राहुल गांधी द्वारा यह टिप्पणी 21 अप्रैल को अमेरिका के ब्राउन विश्वविद्यालय में वाटसन इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल एंड पब्लिक अफेयर्स में एक संवाद सत्र के दौरान की गई। इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर शनिवार को अपलोड किया गया।