यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 05-05-2025
राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में बंद पड़ी शराब की फैक्ट्री में अवैध रूप बनाई जा रही शराब का भंडाफोड़ किया है। 4 मई को सुबह 2 बजे मैनथापल स्थित तिलोक संस ब्रेवरी एंड डिस्टलरी फैक्ट्री में विभाग की 9 सदस्यीय टीम ने दबिश देकर ये सफलता हासिल की है। मीडिया से बात करते हुए राज्य कर एवं आबकारी विभाग सिरमौर के उप आयुक्त हिमांशु आर पंवार ने बताया कि 4 मई को अतिरिक्त आयुक्त एनफोर्समेंट यूएस राणा के नेतृत्व में टीम ने औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के मैनथापल स्थित तिलोक संस ब्रेवरी एंड डिस्टलरी कंपनी में छापा मारा जहां अवैध रूप से शराब बनाई जा रही थी।
उन्होंने बताया कि इस छापेमारी के दौरान अनाधिकृत शराब , लेबल्स कई अन्य सामग्री पाई गई। जिसमें मुख्य रूप से करीब 4600 बल्क लीटर एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल ( ईएनए )और करीब 25000 लीटर ब्लेंड शामिल है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 289 पेटियां तैयार शराब की भी मौके पर बरामद की गई। उन्होंने बताया कि विभाग की टीम ने त्रिलोक संस ब्रेवरी एंड डिस्टलरी उद्योग में जब दबिश दी तो इस दौरान वहां पर रॉयल ब्लू शराब की बॉटलिंग की जा रही थी। इसके लेबल के ऊपर सेल इन उत्तराखंड लिखा था। टीम ने जब रिकाॅर्ड को चेक किया तो उसके पास शराब बनाने की अनुमति नहीं मिली। बॉटलिंग कार्य में करीब 22 कामगार लगे थे। उनका पंजीकरण भी वैद्य नहीं था।
टीम ने रॉयल ब्लू की 230 पेटियां सीज कीं। इसके अलावा ड्राईजीन मैन्युफैक्चरर इन रुद्रपुर उत्तराखंड के 395000 पाए गए लेबल भी सीज किए गए। उन्होंने बताया कि टीम ने शिवालिक वेबरेज चंडीगढ़ एक्साइज के 22 हजार ढक्कन, 4500 बल्क लीटर अतिरिक्त एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल (इएनए) और उद्योग परिसर में खड़े कैंटर से 41 हजार प्लास्टिक पैक बोतल भी बरामद की। इसके अलावा रिकॉर्ड चेक करने पर देसी शराब के 2100 और अंग्रेजी के 1100 केस अतिरिक्त पाए गए, जिन्हें सीज कर दिया गया है। विभाग ने कार्रवाई करते हुए फिलहाल फैक्ट्री को सीज कर स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर मामला दर्ज कर दिया है और आगामी अन्वेषण किया जा रहा है