30 सितंबर तक देश-विदेश से हिमाचल आने वाले पर्यटकों के लिए खुला रहेगा धर्मशाला स्टेडियम
विश्व के सबसे खुबसूरत मैदानों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में सात अक्तूबर से 28 अक्तूबर तक पांच एक दिवसीय विश्व कप के पांच अहम मुकाबले खेले जाने

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 04-09-2023
विश्व के सबसे खुबसूरत मैदानों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में सात अक्तूबर से 28 अक्तूबर तक पांच एक दिवसीय विश्व कप के पांच अहम मुकाबले खेले जाने है। इसके लिए स्टेडियम को तैयार किए जाने का कार्य यद्ध स्तर पर चलाया है।
बावजूद इसके 30 सितंबर तक देश-विदेश से हिमाचल आने वाले पर्यटकों के लिए धर्मशाला स्टेडियम के दरवाजे पूरी तरह से खुले रहेंगे। धर्मशाला में मैचों के आयोजन के चलते अधिक समय तक पर्यटकों को मायूस नहीं लौटना होगा। आईसीसी वल्र्ड कप की तैयारियों के बीच पर्यटक खूबसूरत स्टेडियम का दीदार भी कर सकेंगे।
सात अक्तूबर को पहला वल्र्ड कप मैच धर्मशाला में प्रस्तावित है। ऐसे में चार दिन पहले ही टीमों के पहुंचने से अभ्यास सत्र भी लगातार आयोजित किए जाएंगे। उधर, एचपीसीए के महासचिव अविनेश परमार ने बताया कि वल्र्ड कप मैचों के लिए तैयारियां जोरों से की जा रही हैं। इस बार सितंबर माह 30 तक पूरी तरह से पर्यटकों के लिए स्टेडियम खुला रहेगा।
What's Your Reaction?






