32 वर्षीय महिला ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, जाँच में जुटी पुलिस

हिमाचल प्रदेश में आत्महत्या के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं हमीरपुर जिला के पुलिस थाना बड़सर के तहत गलोड़ तहसील के अंतर्गत लहड़ा पंचायत के नुखेल गांव की 32 वर्षीय रेणु बाला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली

Oct 12, 2023 - 15:54
Oct 12, 2023 - 16:41
 0  59
32 वर्षीय महिला ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, जाँच में जुटी पुलिस


यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर    12-10-2023

हिमाचल प्रदेश में आत्महत्या के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं हमीरपुर जिला के पुलिस थाना बड़सर के तहत गलोड़ तहसील के अंतर्गत लहड़ा पंचायत के नुखेल गांव की 32 वर्षीय रेणु बाला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला का पति काला अंब में निजी क्षेत्र में नौकरी करता है।

हादसे के समय सास और ससुर खेतों में कार्य के लिए गए थे। शाम के करीब छह बजे जब महिला के परिजन घर आए तो उन्होंने बहू को आवाज लगाई लेकिन बहू का जवाब नहीं मिला। उसके बाद परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया। जब उन्होंने घर की पहली मंजिल पर देखा तो महिला फंदे से लटकी थी।

परिजनों ने आस-पड़ोस के लोगों को बुलाया व महिला के मायके पक्ष को भी इसकी सूचना दी। बुधवार सुबह महिला के अंतिम संस्कार से पूर्व गलोड़ पुलिस को इसकी सूचना दी गई। बड़सर थाना प्रभारी प्रवीण राणा अपनी टीम सहित तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे व शव को कब्जे में ले लिया।

महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीरपुर भेजा गया और हमीरपुर से पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को शव सौंप दिया। महिला ने आत्महत्या क्यों की यह जांच का विषय है। 

महिला ने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह पति से बहुत प्यार करती है। पति को लिखा है कि उसका दाह संस्कार ठीक से करना और बेटे को अपने पास ले जाना और उसकी अच्छे से परवरिश करना। महिला ने किसी पर भी कोई आरोप नहीं लगाए हैं। 

पुष्टि करते हुए डीएसपी बड़सर लालमन शर्मा ने कहा कि महिला की मौत के मामले की छानबीन जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आत्महत्या के कारणों की गहनता से जांच शुरू कर दी है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow