कर्तव्य सत्यनिष्ठा और ईमानदारी से कार्य करें लेखा अधिकारी , राष्ट्रीय लेखा परीक्षा और लेखा अकादमी के कार्यक्रम में बोले , राज्यपाल 

हिमाचल प्रदेश के माननीय राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने आज भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा सेवा के 2024 बैच के प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन और राष्ट्रीय लेखा परीक्षा एवं लेखा अकादमी के उत्कृष्ट सेवा के 75 वर्ष पूरे होने के समारोह में भाग लिया। राष्ट्रीय लेखा परीक्षा तथा लेखा अकादमी , भारतीय लेखा परीक्षा तथा लेखा विभाग का शीर्ष प्रशिक्षण संस्थान है

Dec 18, 2024 - 20:36
Dec 18, 2024 - 21:54
 0  2
कर्तव्य सत्यनिष्ठा और ईमानदारी से कार्य करें लेखा अधिकारी , राष्ट्रीय लेखा परीक्षा और लेखा अकादमी के कार्यक्रम में बोले , राज्यपाल 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  18-12-2024


हिमाचल प्रदेश के माननीय राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने आज भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा सेवा के 2024 बैच के प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन और राष्ट्रीय लेखा परीक्षा एवं लेखा अकादमी के उत्कृष्ट सेवा के 75 वर्ष पूरे होने के समारोह में भाग लिया। राष्ट्रीय लेखा परीक्षा तथा लेखा अकादमी , भारतीय लेखा परीक्षा तथा लेखा विभाग का शीर्ष प्रशिक्षण संस्थान है। यह अकादमी संघ लोक सेवा परीक्षा  द्वारा चयनित भारतीय लेखा परीक्षा तथा लेखा सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों को प्रारम्भिक प्रशिक्षण प्रदान करती है। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने 17 भारतीय एवं 2 भूटानी प्रशिक्षु अधिकारियों को सेवा में आने पर शुभकामनाएं दी। राज्यपाल ने सभी प्रशिक्षु अधिकारियों को अपना कर्तव्य सत्यनिष्ठा और ईमानदारी से करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आपका समूह काफी विविधता से भरा है , जिसमें डॉक्टर, इंजीनियर तथा अन्य सेवाओं से  है। 

यह सेवा के महत्व को साबित करता है। आपकी अकादमी का उज्जवल इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि सीएजी की रिपोर्ट जनता के विश्वास का कारक बनती है। भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा विभाग का इतिहास बहुत ही पुराना है एवं हमारे देश के शासन पद्धति से बहुत ही गहराई के साथ जुड़ा हुआ है। अपनी स्थापना के बाद इस संस्थान ने बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज़ देश के सामने रखे है। साथ ही उन्होने प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करते हुये यह संदेश दिया कि आपके काम  का नैतिक आधार सर्वोपरि हो। इस शुभ अवसर पर माननीय राज्यपाल ने राष्ट्रीय लेखा परीक्षा एवं लेखा अकादमी के उत्कृष्टता के 75 वर्ष पूरे होने पर भारतीय डाक विभाग के सहयोग से राष्ट्रीय लेखा परीक्षा एवं लेखा अकादमी पर एक विशेष आवरण का अनावरण एवं एक वेबसाइट academy@75 को लॉन्च किया। 
इस शुभ अवसर पर उपस्थित, उप-नियंत्रक महालेखापरीक्षक रेबेका मथाई ने अपने संबोधन में अतिथियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अकादमी की स्थायी विरासत हमारे देश की प्रगति के ताने-बाने के साथ गहराई से जुड़ी हुई है। तीन-चौथाई सदी से, जब से नए भारत का संविधान अस्तित्व में आया है, NAAA सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन के क्षेत्र में अखंडता और उत्कृष्टता के एक अटूट स्तंभ के रूप में खड़ा है। इसका इतिहास अनगिनत व्यक्तियों - प्रशिक्षुओं, संकाय और पूर्व छात्रों - की प्रतिबद्धता का वसीयतनामा है, जिन्होंने सार्वजनिक सेवा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए खुद को समर्पित किया है। 
अकादमी के महानिदेशक मनीष कुमार ने इस अवसर पर बताया कि जैसे एक पौधे को सींचकर वृक्ष बनाने का कार्य महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील है, किसी भी प्रशिक्षण संस्थान में एक प्रशिक्षु अधिकारी को जीवन एवं कार्यक्षेत्र के हेतु तैयार करने का काम वैसा ही है। न केवल लेखा, लेखापरीक्षा एवं सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं को समझाना आवश्यक है, अपितु विभिन्न जीवन मूल्यों को समझाना उससे भी ज्यादा आवश्यक है। राष्ट्रीय लेखा परीक्षा एवं लेखा अकादमी के उत्कृष्टता के 75 वर्ष पूरे होने उन्होंने यह बताया कि यह अवसर होगा एक तरफ़ अपनी उपलब्धियों पर गर्व करने का वहीं दूसरी तरफ़ उत्कृष्टता के प्रति अपनी वचनबद्धता को दोहराने का, आने वाले समय में शासन व्यवस्था में जवाबदेही के नए आयामों को जोड़ने का ताकि विकसित भारत के निर्माण की पृष्ठभूमि बन सकें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow