जगत सिंह नेगी का कंगना रणौत पर जुबानी हमला,बोले रील व रियल लाइफ में बड़ा अंतर
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कंगना रणौत पर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि रील व रियल लाइफ में बड़ा अंतर है। रील लाइफ और रियल लाइफ में झांसी की रानी बनने में फर्क है। उन्होंने कहा कि कंगना चुनी हुई सांसद हैं और ऐसे मौके पर उनका आना लाजमी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 09-07-2025
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कंगना रणौत पर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि रील व रियल लाइफ में बड़ा अंतर है। रील लाइफ और रियल लाइफ में झांसी की रानी बनने में फर्क है। उन्होंने कहा कि कंगना चुनी हुई सांसद हैं और ऐसे मौके पर उनका आना लाजमी है।
ऐसे मौके पर उन्हें बुलाने की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उनपर बात करना समय बर्बाद करना है। यह वही है जो ये बोलती हैं कि 2014 में आजादी मिली है। अब कंगना सांसद बन गई है। चुनाव के समय उन्होंने बड़ी-बड़ी बातें की थीं ।
कानून दिल्ली में बनते हैं, संसद के अंदर वे बात तक नहीं करती हैं। 2023 में भी बड़ी आपदा आई है। उस समय उन्होंने संसद के अंदर राहत देने को लेकर कोई बात नहीं की । प्रदेश में मकान गिरने पर केंद्र सरकार केवल डेढ़ लाख देती है। राशि को बढ़ाने के लिए क्यों बात नहीं की जाती।
यदि सड़क बह जाए तो केंद्र सरकार एक किलोमीटर का एक लाख 25 हजार देती है, उसे बढ़ाने को लेकर क्यों नहीं बोल रहीं। जगत ने कहा कि सांसद को पांच करोड़ एमपी फंड मिलता है और वे अपना एमपी फंड सरकार को दे ताकि सड़कों को बहाल करने के साथ उनकी मरम्मत की जा सके।
What's Your Reaction?






