IGMC में जूनियर MBBS छात्र से रैगिंग,मामले में दो सीनियर MBBS निलंबित 

इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला में रैगिंग का मामला सामने आया है। एक जूनियर एमबीबीएस छात्र के साथ रैगिंग किए जाने की घटना हुई है। मामले को कॉलेज प्रशासन ने गोपनीय रखा, लेकिन जानकारी के अनुसार यह घटना करीब तीन दिन पहले हुई

Dec 14, 2025 - 12:09
 0  17
IGMC में जूनियर MBBS छात्र से रैगिंग,मामले में दो सीनियर MBBS निलंबित 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   14-12-2025

इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला में रैगिंग का मामला सामने आया है। एक जूनियर एमबीबीएस छात्र के साथ रैगिंग किए जाने की घटना हुई है। मामले को कॉलेज प्रशासन ने गोपनीय रखा, लेकिन जानकारी के अनुसार यह घटना करीब तीन दिन पहले हुई थी। रैगिंग की इस घटना में दो सीनियर एमबीबीएस छात्रों ने अनुशासन तोड़ते हुए जूनियर छात्र के साथ गलत व्यवहार किया।
    
जानकारी अनुसार रैगिंग की यह घटना करीब 5 से 10 मिनट तक चली। हालांकि समय कम था, लेकिन इसे गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए कॉलेज प्रबंधन ने तुरंत कार्रवाई की। मामले की सूचना मिलते ही एंटी-रैगिंग कमेटी सक्रिय हुई और जांच के बाद दोनों सीनियर एमबीबीएस छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया। 

इसके साथ ही दोनों पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। आईजीएमसी की एंटी-रैगिंग कमेटी के एक पदाधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कॉलेज में रैगिंग को लेकर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति है और इस तरह की किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow