अंडर-14 छात्र वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता में मशोबरा बना ओवरऑल विजेता 

बीते तीन दिनों से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जनेडघाट में चल रही छात्र वर्ग की अंडर -14 खेलकूद प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हो गई। जिसमें  राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मशोबरा को ओवरऑल चैंपियन का खिताब मिला

Jul 15, 2024 - 17:06
 0  6
अंडर-14 छात्र वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता में मशोबरा बना ओवरऑल विजेता 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    15-07-2024

बीते तीन दिनों से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जनेडघाट में चल रही छात्र वर्ग की अंडर -14 खेलकूद प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हो गई। जिसमें  राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मशोबरा को ओवरऑल चैंपियन का खिताब मिला। वालीबाल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मशोबरा ने  पीरन को फाइनल में हराकर ट्राॅफी अपने नाम की। 

बैडमिंटन में डाबरी ने प्रथम और पटगैहर दूसरे स्थान पर, जूडो में भड़ेच ने प्रथम और मशोबरा ने द्वितीय स्थान, शतरंज में कूफरी ने प्रथम और चिख् ने दूसरा, योगा में बल्देंया ने प्रथम और मशोबरा द्वितीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार भाषण प्रतियोगिता में डाबरी ने प्रथम और बल्देंया ने द्वितीय स्थान, एकल गीत में एमपीएस मशोबरा प्रथम और एचडी जनेडघाट द्वितीय स्थान पर रहे। 

शास्त्रीय संगीत में एचडी जनेडघाट ने प्रथम और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जनेडघाट तथा एकांकी में आरपीएस बल्देंया ने प्रथम और एमपीएस मशोबरा ने दूसरा स्थान, समूह गान में डाबरी ने प्रथम और एमपीएस मशोबरा द्वितीय स्थान पर रहे।

वहीं कबड्डी में भी मशोबरा ने बल्देंया स्कूल तथा खो-खो में नीन ने पीरन को  फाइनल  में पराजित करके खिताब जीता। लोक नृत्य प्रतियोगिता में एमपीएस मशोबरा ने प्रथम और एचडी जनेडघाट ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।  

इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष महेश दत्त शर्मा, यशोदा ठाकुर, तारा ठाकुर, केसर सिंह, ओपी. शर्मा, पंकज तिल्टा, खेल प्रभारी नंद लाल, सहायक खेल प्रभारी रूपेन्द्र सिंह सहित विभिन्न स्कूलों से आए शारीरिक शिक्षक व स्थानीय स्कूल का स्टाफ व बच्चे मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow