आर्ट ऑफ लिविंग ने वृक्षारोपण कर मनाई गुरु पूर्णिमा , जिला मुख्यालय नाहन में लगाए 100 पौधे

गुरू पूर्णिमा के पावन पर्व पर आर्ट ऑफ लिविंग के स्वयंसेवियों ने जिला मुख्यालय नाहन में वृक्षारोपण अभियान चलाया। इस मौके पर कृषि विभाग कार्यालय और आरसेटी भवन परिसर के आसपास स्वयंसेवियों ने खाली जमीन पर कई छायादार और औषधीय पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया

Jul 21, 2024 - 19:23
 0  7
आर्ट ऑफ लिविंग ने वृक्षारोपण कर मनाई गुरु पूर्णिमा , जिला मुख्यालय नाहन में लगाए 100 पौधे
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  21-07-2024
गुरू पूर्णिमा के पावन पर्व पर आर्ट ऑफ लिविंग के स्वयंसेवियों ने जिला मुख्यालय नाहन में वृक्षारोपण अभियान चलाया। इस मौके पर कृषि विभाग कार्यालय और आरसेटी भवन परिसर के आसपास स्वयंसेवियों ने खाली जमीन पर कई छायादार और औषधीय पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। 
इस दौरान पीपल, बरगद , गुलमोहर , आंवला , सहजन और बेल कई छायादार और औषधीय प्रजातियों के 100 पौधे लगाए। इस मौके पर आर्ट ऑफ लिविंग जिला शिक्षक समन्वयक राजेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि ये अभियान सिर्फ पौधे लगाने तक सीमित नहीं रहना चाहिए. पौधे लगाने के बाद इनकी देखभाल भी जरूरी है। 
उन्होंने कहा कि ये अभियान आगे भी जारी रहेगा। सभी लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए, ताकि प्रकृति का संतुलन बना रहे। इस दौरान राजेश परमार, शाश्वत शर्मा, अंकुश, नीलम, मनीषा, राजिंदर, पवन, रणबीर, अखिल गुप्ता और सनी भाटिया आदि स्वयंसेवियों ने हिस्सा लेकर अभियान को सफल बनाया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow