उपलब्धि : सैनवाला स्कूल ने देश के शीर्ष 100 स्कूलों में बनाई जगह, नेशनल अवार्ड से मिलेगा सम्मान 

विकासखंड के तहत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सैनवाला ने भारत के शीर्ष 100 स्कूलों में अपनी जगह बनाई है। स्कूल को इको विज्ञान फाउंडेशन के तहत “विप्रो अर्थियन सस्टेनेबिलिटी अवार्ड 2023” के ख़िताब से नवाजा जाएगा

Feb 6, 2024 - 21:18
 0  71
उपलब्धि : सैनवाला स्कूल ने देश के शीर्ष 100 स्कूलों में बनाई जगह, नेशनल अवार्ड से मिलेगा सम्मान 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    06-02-2024

विकासखंड के तहत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सैनवाला ने भारत के शीर्ष 100 स्कूलों में अपनी जगह बनाई है। स्कूल को इको विज्ञान फाउंडेशन के तहत “विप्रो अर्थियन सस्टेनेबिलिटी अवार्ड 2023” के ख़िताब से नवाजा जाएगा। विद्यालय ने इस उपलब्धि से न केवल सिरमौर बल्कि हिमाचल प्रदेश को गौरवान्वित किया है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य अयूब खान ने सभी अध्यापकों व बच्चों को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी है। प्रधानाचार्य अयूब खान के कुशल निर्देशन में ही विद्यालय के छात्र इस मुकाम तक पहुंचे थे। वहीं मार्गदर्शिका अंजना शर्मा (TGT) प्रशिक्षित स्नातक (विज्ञान) ने भी इसमें अहम भूमिका निभाई।

बता दें कि विद्यालय के छात्रों ने ऊर्जा संरक्षण व जल संरक्षण पर एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की थी। जिसे पांच विद्यार्थियों ने पेश किया था। इसी प्रोजेक्ट के आधार पर विद्यालय को टॉप 100 में शामिल किया गया। प्रधानाचार्य ने विद्यालय के होनहार विद्यार्थी पीयूष, रिहान, कुणाल, पारस व संजीव को भी बधाई दी है।

उन्होंने कहा कि बच्चों ने दिन-रात मेहनत करके विद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया है। विद्यार्थियों सहित मार्गदर्शक अध्यापकों को आगामी अप्रैल माह में सोलन में राष्ट्रीय अवार्ड समारोह में सम्मानित किया जाएगा।  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow