ऊना की सीमावर्ती पंचायत सनोली माजरा में गैस रिसाव होने से स्थानीय लोगों में मची अफरा-तफरी 

पीएसीएल नंगल की पाइपलाइन में फिर गैस लीकेज का मामला सामने आया है। गुरुवार देर शाम ऊना की सीमावर्ती पंचायत सनोली माजरा में गैस रिसाव होने से स्थानीय लोगों में अफरातफरी

Oct 31, 2025 - 11:55
 0  5
ऊना की सीमावर्ती पंचायत सनोली माजरा में गैस रिसाव होने से स्थानीय लोगों में मची अफरा-तफरी 

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना    31-10-2025

पीएसीएल नंगल की पाइपलाइन में फिर गैस लीकेज का मामला सामने आया है। गुरुवार देर शाम ऊना की सीमावर्ती पंचायत सनोली माजरा में गैस रिसाव होने से स्थानीय लोगों में अफरातफरी मच गई। 

घटना की सूचना मिलते ही उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने एसडीएम ऊना सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर भेजा। दमकल विभाग की गाड़ियां भी तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना की गईं। सदर विधायक सतपाल सत्ती भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की।

उन्होंने पीएसीएल नंगल प्रबंधन से समस्या के स्थायी समाधान की अपील की। गौरतलब है कि इससे पहले भी पीएसीएल नंगल की पाइपलाइन से गैस और घातक केमिकल के रिसाव के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें कुछ लोग बेहोश भी हो चुके हैं। 

हालांकि, वीरवार देर शाम हुई इस घटना में किसी के बेहोश होने की सूचना नहीं है। घटना के बाद ग्रामीणों में भारी रोष देखने को मिला। स्थानीय लोग गुरुद्वारे के पास एकत्र होकर नारेबाजी करने लगे।

स्थिति बिगड़ती देख उपायुक्त ने एसडीएम ऊना अभिषेक मित्तल को मौके पर भेजा। उन्होंने काफी प्रयासों के बाद लोगों को शांत करवाया और उन्हें आग्रह किया कि वे अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपें। 

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बीते कई वर्षों से इस समस्या को लेकर अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया गया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समस्या का स्थायी समाधान जल्द नहीं निकला, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow