ऊना : रामपुर पुल के पास रोड़ा में सिंथेटिक ट्रैक बनाने को लेकर कवायद तेज 

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में रामपुर पुल के पास रोड़ा में सिंथेटिक ट्रैक बनाने को लेकर कवायद तेज हो गई है। जिला कल्याण विभाग की ओर से खेलो इंडिया योजना के तहत प्रस्ताव भेजकर ट्रैक के निर्माण पर करीब 10 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान

Sep 7, 2023 - 13:56
 0  11
ऊना : रामपुर पुल के पास रोड़ा में सिंथेटिक ट्रैक बनाने को लेकर कवायद तेज 

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना    07-09-2023

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में रामपुर पुल के पास रोड़ा में सिंथेटिक ट्रैक बनाने को लेकर कवायद तेज हो गई है। जिला कल्याण विभाग की ओर से खेलो इंडिया योजना के तहत प्रस्ताव भेजकर ट्रैक के निर्माण पर करीब 10 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया है। 

प्रस्ताव राज्य स्तरीय कमेटी को भेजा गया है। योजना के लिए राज्य स्तर पर सरकार की मंजूरी अभी लंबित है। इसके बाद केंद्रीय मंत्रालय में योजना पर अंतिम मुहर लगेगी। अगर योजना सिरे चढ़ी तो पुल के पास 400 मीटर का उत्तम गुणवत्ता का ट्रैक जल्द देखने को मिलेगा।

सिंथेटिक ट्रैक पर धावक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों के लिए तैयारी कर सकेंगे। वहीं, यहां पर खेलों का आयोजन भी किया जा सकेगा। हरोली के रोड़ा में बनने वाला यह प्रदेश का चौथा सिंथेटिक ट्रैक होगा। सिंथेटिक ट्रैक आठ लाइनों का होगा। 

ट्रैक के मध्य भाग में फुटबाल मैदान का निर्माण भी प्रस्तावित है। हालांकि, पहले चरण में 10 करोड़ के बजट में सिर्फ सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण ही शामिल है।
सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण रामपुर पुल के पास रोड़ा में प्रस्तावित है। योजना को खेलो इंडिया के तहत पूरा किया जाएगा। इसका प्रस्ताव प्रदेश सरकार को भेज दिया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow