"एकीकृत पेंशन योजना का एलान, सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा 50% वेतन पेंशन : बलदेव तोमर 

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता व पूर्व  विधायक बलदेव तोमर ने केंद्र सरकार द्वारा NPS औऱ OPS के बीच का संशोधित रास्ता निकाल प्रधानमंत्री द्वारा  एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) लागू करने के लिए आभार व्यक्त किया

Aug 25, 2024 - 12:38
 0  6
"एकीकृत पेंशन योजना का एलान, सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा 50% वेतन पेंशन : बलदेव तोमर 

"भाजपा पार्टी सरकारी कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध, एकीकृत पेंशन योजना का एलान"

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   25-08-2024

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता व पूर्व  विधायक बलदेव तोमर ने केंद्र सरकार द्वारा NPS औऱ OPS के बीच का संशोधित रास्ता निकाल प्रधानमंत्री द्वारा  एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) लागू करने के लिए आभार व्यक्त किया है।

तोमर  ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लाई गई एकीकृत पेंशन योजना सरकारी कर्मचारियों के लिए एक वरदान है। इस योजना से 23 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा होगा और उन्हें सुरक्षित भविष्य की गारंटी मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह योजना पुरानी पेंशन स्कीम (ओपीएस) की तरह ही है। 

जिसमें सरकारी कर्मियों को रिटायरमेंट के बाद औसत मूल वेतन की 50 फीसदी राशि मिलेगी। प्रवक्ता तोमर  ने कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच और नेतृत्व क्षमता के कारण ही ऐसी योजनाएं संभव हो पा रही हैं। 

उन्होंने प्रधानमंत्री को इस योजना के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि भाजपा पार्टी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकारी कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। योजना न केवल सरकारी कर्मचारियों के लिए बल्कि देश के विकास के लिए भी एक महत्वपूर्ण कदम है। इस योजना से सरकारी कर्मचारियों को आर्थिक सुरक्षा मिलेगी और वे अपने काम पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा पार्टी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकारी कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। हमारी पार्टी ने हमेशा सरकारी कर्मचारियों के हितों की रक्षा की है और आगे भी करती रहेगी।


 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow