एचआरटीसी की सरकारी बसों में अब यात्रियों को ऑनलाइन किराया देने की सुविधा होगी उपलब्ध  

HRTC के नाहन डिपो के तहत चलने वाली एचआरटीसी की सरकारी बसों में अब यात्रियों को ऑनलाइन किराया देने की सुविधा उपलब्ध होगी।  यहां यात्री ATM कार्ड समेत बारकोड स्कैन कर एचआरटीसी को अपने गंतव्य तक जाने के लिए किराया अदा कर सकते हैं

Apr 11, 2024 - 15:43
 0  36
एचआरटीसी की सरकारी बसों में अब यात्रियों को ऑनलाइन किराया देने की सुविधा होगी उपलब्ध  

नाहन HRTC के डिपो को उपलब्ध हुई 120 अत्याधुनिक टिकट काटने की मशीन

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    11-04-2024

HRTC के नाहन डिपो के तहत चलने वाली एचआरटीसी की सरकारी बसों में अब यात्रियों को ऑनलाइन किराया देने की सुविधा उपलब्ध होगी।  यहां यात्री ATM कार्ड समेत बारकोड स्कैन कर एचआरटीसी को अपने गंतव्य तक जाने के लिए किराया अदा कर सकते हैं। 

जिसके लिए एचआरटीसी के नहान डिपो को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 120 मशीन उपलब्ध हो गई है और प्रबंधन यहां अपने परिचालकों को इन मशीनों को चलाने और यात्रियों को सुविधाएं देने के लिए बाकायदा प्रशिक्षण दे रहा है।

बस अड्डा प्रभारी अनिल ने बताया कि नाहन डिपो  के तहत चलने वाले सभी HRTC बसों में अब यात्रियों को ऑनलाइन किराया भुगतान करने के लिए सुविधाएं दी जाएगी। प्रबंधन द्वारा नाहन डिपो को 120 अत्याधुनिक मशीनें उपलब्ध करवाई गई है। जिसके माध्यम से यात्री एटीएम कार्ड यूपीआई समेत बारकोड स्कैन कर अपना किराया दें पाएंगे। 

आज लोग भी ऑनलाइन कार्य करने के लिए खासे उत्साहित रहते हैं ऐसे में अब यह सुविधा नाहन डिपो की सरकारी बसों मैं उपलब्ध होने के बाद जिला के लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इसके लिए परिचालकों को बाकायदा प्रशिक्षित किया जा रहा है। 

पूर्व में दी गई मशीनों के कई बार बीच में बंद होने के कारण भी परिचालक परेशान होते थे । लेकिन यह अत्याधुनिक मशीन हैं जिससे परिचालकों को भी परेशानी नहीं होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow