यंगवार्ता न्यूज़ - रेणुका जी 08-01-2025
हिमाचल पथ परिवहन निगम की चंडीगढ़-संगड़ाह-हरिपुरधार बस के चालक परिचालक द्वारा एक यात्री को मृत्यु के बाद कईं किलोमीटर तक घुमाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम ददाहू से तहसील संगड़ाह मे मौजूद अपने गांव डाडा खलोर के लिए बैठे 45 वर्षीय रमेश चंद का शव बुधवार सुबह ददाहू लौटने पर परिचालक को नजर आया।
इस बीच बस ने करीब 62 किलोमीटर की दूरी तय की और कल संगड़ाह से करीब 5 किलोमीटर आगे अंधेरी मे रात को बस रुकने के दौरान भी उन्होंने लाश नही देखी। सूचना मिलने पर पुलिस थाना रेणुकाजी में परिचालक व चालक को पुछताछ के लिए ले जाया गया। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक 45 वर्षीय रमेश चंद अपने गांव के एक अन्य शख्स के साथ मजदूरी कर घर लौट रहा था।
बताया यह भी जा रहा है कि रमेश के नशे की हालत में होने व उसे ठंड लगने के चलते उसके साथी ने बाईक से उतारकर बस में भेजा। परिवहन निगम के बस अड्डा प्रभारी नाहन ने बताया कि मामला सामने आने के बाद इस रूट पर दूसरी बस भेजी गई है। डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जा चुका है और मामले की छानबीन जारी है। उन्होंने कहा कि शराब के नशे में लग रहे परिचालक की भी मेडिकल जांच करवाई गई है।