कण्डाघाट के खेल मैदान के विस्तारीकरण पर 2.75 करोड़ रुपए होंगे व्यय  : डॉ. शांडिल 

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार छात्रों के सर्वांगीण विकास पर बल दे रही

Feb 24, 2024 - 19:04
 0  5
कण्डाघाट के खेल मैदान के विस्तारीकरण पर 2.75 करोड़ रुपए होंगे व्यय  : डॉ. शांडिल 

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन     24-02-2024

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार छात्रों के सर्वांगीण विकास पर बल दे रही है और इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए शिक्षा अधोसंरचना को ग्राम स्तर तक सुदृढ़ किया जा रहा है।  

डॉ. शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार जहां छात्रों को उनके घर-द्वार के समीप गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल स्थापित कर रही है वहीं सभी सरकारी विद्यालयों में चरणबद्ध आधार पर स्मार्ट कक्षाएं आरम्भ की जा रही हैं। प्रदेश सरकार ऐसी तकनीकी शिक्षा प्रदान करने पर बल दे रही है जो भविष्य की आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम हो। 

इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ड्रोन जैसे भविष्योन्मुखी पाठ्यक्रम आरम्भ किए जा रहे हैं। शिक्षा ही हमें उत्कृष्टता की ओर ले जाती है तथा छात्रों को विद्यालय स्तर पर प्रदान की गई शिक्षा को सदैव स्मरण रखना चाहिए। भारत के युवा अपनी प्रतिभा का परचम विश्व में लहरा रहे हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि इस विद्यालय के युवा आने वाले समय में अपनी सफलताओं से अपने अभिभावकों और क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।  

डॉ. शांडिल ने इस अवसर पर छात्रों से नशे से सदैव दूर रहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति और संस्कार युवाओं को बेहतर नागरिक बनाने में सहायक हैं तथा अध्यापकों एवं अभिभावकों को छात्रों को अपने संस्कार और संस्कृति की जानकारी देनी चाहिए।

ज़िला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष शिव कुमार, प्रदेश कांग्रेस समिति के महासचिव रमेश ठाकुर, खण्ड कांग्रेस समिति सोलन के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, खण्ड कांग्रेस समिति सोलन के सचिव राजेश ठाकुर, सलाहकार ज्ञान सुमन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, अध्यापक, अभिभावक व छात्र इस अवसर पर उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow