कांग्रेस ने निभाया वायदा , 24 घंटे से कम समय में जारी की हाटी क्षेत्र की अधिसूचना : भारत भूषण मोहिल

केंद्र सरकार से हाटी समुदाय को लेकर जो स्पष्टीकरण माँगा गया था , उसके तुरंत बाद हिमाचल सरकार ने गिरिपार को जनजाति क्षेत्र घोषित करने की अधिसूचना जारी कर दी है। केंद्र के मिल में कुछ त्रुटियां रह गई थी जिसके चलते हिमाचल प्रदेश सरकार ने केंद्र से स्पष्टीकरण मांगा था। स्पष्टीकरण आने के बाद हिमाचल प्रदेश सरकार ने 24 घंटे से भी कम समय में अपना वायदा पूरा किया। यह बात प्रेस को जारी बयान में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के निदेशक भारत भूषण मोहिल ने कहीं

Jan 1, 2024 - 18:34
 0  134
कांग्रेस ने निभाया वायदा , 24 घंटे से कम समय में जारी की हाटी क्षेत्र की अधिसूचना : भारत भूषण मोहिल
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  01-01-2024
केंद्र सरकार से हाटी समुदाय को लेकर जो स्पष्टीकरण माँगा गया था , उसके तुरंत बाद हिमाचल सरकार ने गिरिपार को जनजाति क्षेत्र घोषित करने की अधिसूचना जारी कर दी है। केंद्र के मिल में कुछ त्रुटियां रह गई थी जिसके चलते हिमाचल प्रदेश सरकार ने केंद्र से स्पष्टीकरण मांगा था। स्पष्टीकरण आने के बाद हिमाचल प्रदेश सरकार ने 24 घंटे से भी कम समय में अपना वायदा पूरा किया। यह बात प्रेस को जारी बयान में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के निदेशक भारत भूषण मोहिल ने कहीं। 
भारत भूषण मोहिल  ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने वायदा किया था कि जैसे ही केंद्र से स्पष्टीकरण आएगा उसके 24 घंटे के भीतर जिला सिरमौर के गिरिपार को जनजाति घोषित करने की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी और वादे के मुताबिक हिमाचल प्रदेश सरकार ने 24 घंटे से भी कम समय में अपना वायदा निभाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा जो वायदा किया गया था उसके मुताबिक उन्होंने अपना वायदा निभाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी वादों में नहीं बल्कि काम में विश्वास रखती है। 
भारत भूषण मोहिल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चुनाव के दौरान की गई गारंटी में से तीन गारंटीया पूरी कर दी है और शीघ्र ही चरण पर तरीके से अन्य गारंटियां भी पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सरकार द्वारा प्रदेश के 1.36 लाख कर्मचारियों को ओपीएस का लाभ दिया गया है। वहीं युवाओं के लिए स्टार्टअप शुरू करने के 680 करोड़ रुपए का स्टार्टअप फंड रखा गया है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow