केंद्र से क्या मिला इसकी चिंता छोड़ प्रदेश के विकास पर ध्यान दें कांग्रेस पार्टी : सुरेश कश्यप

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि हर आम बजट में केंद्र सरकार ने हमेशा हिमाचल प्रदेश का पूरा ध्यान रखा है। कांग्रेस पार्टी को केंद्र से क्या मिला इसकी चिंता छोड़ प्रदेश के विकास पर ध्यान देना चाहिए

Jan 27, 2025 - 14:09
 0  24
केंद्र से क्या मिला इसकी चिंता छोड़ प्रदेश के विकास पर ध्यान दें कांग्रेस पार्टी : सुरेश कश्यप

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    27-01-2025

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि हर आम बजट में केंद्र सरकार ने हमेशा हिमाचल प्रदेश का पूरा ध्यान रखा है। कांग्रेस पार्टी को केंद्र से क्या मिला इसकी चिंता छोड़ प्रदेश के विकास पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर हम पिछला बजट में देखें तो हिमाचल सरकार को पिछले साल केंद्र सरकार की ओर से मिलने वाली विभिन्न ग्रांट की राशि 23,413 करोड़ रुपये के आसपास थी , जो कि कम नहीं होती। पर कांग्रेस सरकार को बताना चाहिए कि उस पैसा का क्या उपयोग हुआ है। 

केंद्र सरकार ने एम्स बिलासपुर रिकॉर्ड समय में शुरू किया और 1471 करोड़ की लागत से एम्स को 247 एकड़ (99.96 हेक्टेयर) भूमि में स्थापित किया गया, आई आई आई टी ऊना में पढ़ाई शुरू कर दो गई थी, देहरा में सेंट्रल यूनिवर्सिटी, बिलासपुर में हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज, कुल 6 नए केन्द्रीय विद्यालयों के निर्माण को मंजूरी दी गई थी। 

5 मार्च 2024 को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के दोसड़का में करीब 4000 करोड़ की 15 एनएच परियोजनाओं, रोपवे प्रोजेक्ट के उद्घाटन व शिलान्यास किए था इसी के साथ साथ हिमाचल में साल के अंत तक एक लाख करोड़ के प्रोजेक्ट पूरे या निर्माणाधीन होंगे। जिस पर केंद्र सरकार द्वारा काम किया गया था। 

नादौन और सलोह में केंद्रीय विद्यालयों के भवनों का निर्माण कार्य पूरा हुआ, बंगाणा के भी केंद्रीय विद्यालय का निर्माण 50% पूरा हुआ जो कि पूरे हो चला है, ऊना में नेशनल सेंटर फॉर स्पेशल चाइल्ड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट स्थापित हुआ। केंद्र सरकत ने हमीरपुर के जोल सप्पड़ में मेडिकल कॉलेज , ऊना में पीजीआई सैटेलाइट केंद्र का निर्माण हुआ, हमीरपुर ऊना व बिलासपुर के लिए डायलिसिस सेंटर,  हमीरपुर, बिलासपुर व ऊना में मदर चाइल्ड अस्पताल, ऊना में ट्रॉमा सेंटर के लिए ₹12 करोड़ की धनराशि मंजूर किया गया। 

आईआईएम धौलाकुआं जिला सिरमौर स्वीकृत राशि 500 करोड़ हुई। मेडिकल कॉलेज नहान भवन की स्वीकृत राशि 370 करोड़, रेणुका बिजली डैम की स्वीकृत 6946.99 करोड़ केंद्र सरकार ने मिले पर कांग्रेस सरकार ने इन कार्य को रोकने का प्रयास किया।ग्रीन कॉरिडोर एन. एच. 707 पांवटा साहिब- राजवन शिलाई हाटकोटी के लिए स्वीकृत राशि 1426 करोड़ है। मेडिकल डिवाइस पार्क नालागड़ 5000 करोड़ को अनदेखा नहीं किया जा सकता। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow