छह महीने बाद हिमाचल की तेज गेंदबाज रेणुका की भारतीय टीम में वापसी

छह महीने से पीठ दर्द के कारण भारतीय महिला क्रिकेट टीम से बाहर चल रहीं हिमाचल की बेटी तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर फिर से टीम से खेलती नजर आएंगी

Dec 3, 2023 - 12:25
 0  39
छह महीने बाद हिमाचल की तेज गेंदबाज रेणुका की भारतीय टीम में वापसी

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला    03-12-2023

छह महीने से पीठ दर्द के कारण भारतीय महिला क्रिकेट टीम से बाहर चल रहीं हिमाचल की बेटी तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर फिर से टीम से खेलती नजर आएंगी। रेणुका का चयन भारत दौरे पर आ रही इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के साथ होने वाले टी-20 और टेस्ट मैच के लिए चयन हुआ है। 

भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ तीन टी-20 और एक टेस्ट मैच खेलेगी। एक टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा। हिमाचल प्रदेश महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरलीन दओल को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले टेस्ट मैचों के लिए टीम में जगह मिली है। 

हालांकि, वह टी-20 मैच नहीं खेलेंगी। रेणुका की माता सुनीता ठाकुर ने बताया कि छह महीने के इलाज के बाद बेटी ने फिर भारतीय टीम में जगह बनाई है। वह अब पूरी तरह से ठीक है। रेणुका ने घरेलू सीजन में भी बेहतर प्रदर्शन किया है। वह बेहतर प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगी। 

भारतीय टीम वानखड़े में 6 दिसंबर को इंग्लैंड के साथ पहला टी-20 मैच खेलेगी। दूसरा टी-20 9 तीसरा 10 को होगा। टेस्ट मैच 14 दिसंबर से होगा। जबकि ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट मैच 21 दिसंबर से होगा।

फरवरी में आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप और मार्च में महिला आईपीएल खेलने के बाद रेणुका सिंह ठाकुर को पीठ दर्द की समस्या के चलते आराम दिया था और एनसीए बेंगलुरू में उनका इलाज चल रहा था। इसके कारण उन्हें बांग्लादेश दौरे और एशियन गेम्स में टीम में जगह नहीं मिली थी। कॉमनवेल्थ खेलों में रेणुका सबसे अधिक 11 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बनी थीं। 

बीसीसीआई ने रेणुका को सालाना कॉन्ट्रेक्ट में बी ग्रेड में शामिल किया है।भारत दौरे पर आ रही इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों के साथ होने वाले मैचों में भारतीय टीम में प्रदेश की बेटियों का चयन होना गौरव की बात है। उम्मीद है कि बेटियां बेहतर प्रदर्शन करते हुए टीम की जीत में अहम रोल अदा करेंगी। - अवनीश परमार, सचिव एचपीसीए

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow