जिला शिमला में 1-7 अगस्त, 2025 तक मनाया जाएगा स्तनपान सप्ताह
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला शिमला में 1-7 अगस्त तक स्तनपान सप्ताह मनाया जाएगा। इस संदर्भ में उपायुक्त महोदय जिला शिमला, श्री अनुपम कश्यप ने बताया कि विश्व स्तनपान सप्ताह अगस्त माह के पहले सप्ताह में पूरे जिला में मनाया जायेगा

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 01-08-2025
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला शिमला में 1-7 अगस्त तक स्तनपान सप्ताह मनाया जाएगा। इस संदर्भ में उपायुक्त महोदय जिला शिमला, श्री अनुपम कश्यप ने बताया कि विश्व स्तनपान सप्ताह अगस्त माह के पहले सप्ताह में पूरे जिला में मनाया जायेगा। इस बावत सभी जिला शिमला के बाल विकास परियोजना अधिकारियों को जिला कार्यक्रम अधिकारी के माध्यम से दिशा निर्देश दिये जा चुके हैं।
इस वर्ष विश्व स्तनपान सप्ताह का विषय है- Invest in breastfeeding, invest in the future (स्तनपान में निवेश करें, भविष्य में निवेश करें)। इस विषय पर उपायुक्त महोदय ने बताया कि स्तनपान बच्चांे को अनेक रोगों से बचाने, प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत करने, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मददगार साबित होता है। जो बच्चे स्तनपान करते है उनका मस्तिष्क का विकास तेजी से होता है।
उन्होंने बताया कि माँ का दूध बच्चे में शारीरिक वृद्धि और विकास को सुुनिश्चित करने के साथ-साथ उनके लिए एक समुचित संतुलित पोषण व आहार है।
उपायुक्त महोदय ने बताया कि 1 अगस्त को जिला शिमला की सभी आंगनावडी केन्द्रों में सामुदायक आधारित गतिविधियों के दौरान सामान्य और सिजेरियन दोनों प्रकार के प्रसवों में जन्म के एक घंटे के भीतर स्तनपान की शीघ्र शुरुआत सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
इस दौरान लाभार्थियों के अलावा उनके परिवार के अन्य सदस्यों की भी जन्म से लेकर छः माह तक के बच्चों को केवल स्तनपान के महत्व के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। साथ ही ज़िला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती ममता पाॅल ने बताया कि इस स्पताह भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के दिशानिर्देशानुसार जिला शिमला में जिला स्तर, खण्ड स्तर, वृत स्तर व आंगनवाड़ी स्तर पर गतिधि कैलेंडर के अनुसार विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें आशा कार्यकताओं का सहयोग भी लिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस स्पताह गर्भवती एवं धात्री माताओं के द्वारा गर्भावस्था में होने वाली सामान्य समस्याओं पर भी चर्चा की जाऐगी और उन्हें केवल स्तनपान के महत्व को भी बताया जाएगा।
What's Your Reaction?






