दर्दनाक : बाथरूम में नहाते समय पैर फिसलने से 15 वर्षीय किशोर की मौत

बैजनाथ उपमंडल के पपरोला में घर के बाथरूम में नहाते समय पैर फिसलने से 15 साल के स्कूली छात्र की मौत हो गई है। छात्र का नाम तनिश

Jun 3, 2024 - 16:41
 0  78
दर्दनाक : बाथरूम में नहाते समय पैर फिसलने से 15 वर्षीय किशोर की मौत

यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा    03-06-2024

बैजनाथ उपमंडल के पपरोला में घर के बाथरूम में नहाते समय पैर फिसलने से 15 साल के स्कूली छात्र की मौत हो गई है। छात्र का नाम तनिश है और वो दादा और दादी से नहाने की बात करके बाथरूम में चला गया और पैर फिसलने से सिर पर चोट लगने से बेहोश हो गया। 

माता पिता परोर गए हुए थे जब कि दादा दादी ही घर में थे। माता पिता के आने पर घटना का पता चल सका। पिता निजी स्कूल में अध्यापक हैं। तनिश दसवीं कक्षा का छात्र था और मां बाप की इकलौती संतान थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow