दिशाहीन रहा प्रदेश सरकार का बजट , अपनी दी गारंटियों का बजट में नही हुआ जिक्र

सिरमौर जिला भाजपा के अध्यक्ष विनय गुप्ता और जिला मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग ने प्रदेश सरकार के बजट को निराशाजनक बताया है। मीडिया को जारी बयान में पार्टी जिला अध्यक्ष व मीडिया प्रभारी ने बताया कि प्रदेश सरकार के इस बजट से लोगों को कई उम्मीदें थी मगर यह सरकार लोगों की उम्मीद पर खरा नहीं उतर पाई है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कई गारण्टीयां प्रदेश की जनता को कांग्रेस द्वारा दी गई थी मगर किसी भी गारंटी का जिक्र होता इस बजट में नहीं दिखा है

Feb 18, 2024 - 17:06
 0  7
दिशाहीन रहा प्रदेश सरकार का बजट , अपनी दी गारंटियों का बजट में नही हुआ जिक्र


यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  18-02-2024

सिरमौर जिला भाजपा के अध्यक्ष विनय गुप्ता और जिला मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग ने प्रदेश सरकार के बजट को निराशाजनक बताया है। मीडिया को जारी बयान में पार्टी जिला अध्यक्ष व मीडिया प्रभारी ने बताया कि प्रदेश सरकार के इस बजट से लोगों को कई उम्मीदें थी मगर यह सरकार लोगों की उम्मीद पर खरा नहीं उतर पाई है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कई गारण्टीयां प्रदेश की जनता को कांग्रेस द्वारा दी गई थी मगर किसी भी गारंटी का जिक्र होता इस बजट में नहीं दिखा है। 
उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देने का वायदा भी झूठा साबित हुआ है। साथ ही बजट से भी ऐसा प्रतीत होता है कि आने वाले समय में युवाओं को कोई रोजगार नहीं मिलने वाला है। वहीं उन्होंने कहा कि महिलाओं को उम्मीद थी कि सरकार ने उनके साथ जो ₹1500 देने का फायदा किया था उसका जिक्र  बजट में किया जाएगा।  
मगर ऐसा नहीं हुआ है जिससे महिलाओं को भी बजट से निराशा हाथ लगी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने एमएसपी दूध के लिए सुनिश्चित कर दी और इन्होंने वादा तो ये किया था कि भैंस का दूध 100 रुपये लीटर और गाय का दूध 80 रुपये लीटर लेकिन जो पिछली घोषणा की है उसके हिसाब से दूध की कीमतें अभी तक मिल नहीं रही है। 
उन्होंने कहा कि आज सुक्खू सरकार ने फिर घोषणा कर दी कि 45 रुपये लीटर गाय का दूध और 55 रुपये भैंस का दूध इस बात को सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में इस बजट में किसी भी वर्ग के लिए कोई राहत नहीं। कर्मचारियों की अगर बात करे तो कर्मचारी हितैषी की बात उन्होंने कही। अभी तक इस बजट में कोई उस बात का जिक्र नहीं है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow